अमरावती

फुटबॉल खिलाडी जेहेनुलअबेदिन जर्मनी के लिए रवाना

प्रशिक्षण के लिए हुआ चयन

अमरावती/दि.22- शहर के पॅराडाईस कॉलोनी निवासी मोहम्मद रिजवानोदिन के पुत्र जेहेनुलअबेदिन जैन 18 मई को जर्मनी में आयोजित फुटबॉल प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ है. अंडर-14 महाराष्ट्र ब्वॉईज टीम के सदस्य के तौर पर वह जर्मनी में आयोजित प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ है. जैन का चयन महाराष्ट्र कप फुटबॉल स्पर्धा, पुणे में हुआ था. इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की सभी जिले की टीमें शामिल हुई थी. क्रीडा प्रबोधिनी, पुणे को विजयी बनाने में जैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जेहेनुलअबेदिन के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन को देखते हुए उसक चयन महाराष्ट्र ब्वाइज अंडर-14 फुटबॉल टीम में हुआ. जर्मनी रवाना होने से पूूर्व इस टीम का सत्कार राज्य के खेल मंत्री गिरीश महाजन के हाथों मुबई में किया गया. जेहेनुलअबेदिन (जैन) को छह साल की उम्र से ही फुटबॉल में रूचि थी. वह अपनी स्कूल यूनिक इंग्लिश स्कूल की टीम के लिए खेलता था. इसके अलावा पंचमुखी फुटबॉल एकेडमी अमरावती में उसने प्रशिक्षण लिया. पिछले साल ही जैन का चयन क्रीडा प्रबोधिनी पुणे में हुआ. वहां के कोच धीरज मिश्रा के मार्गदर्शन में उसे काफी सीखने मिला. जर्मनी में प्रशिक्षण हेतु चयन होने पर उसका सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.

Related Articles

Back to top button