अमरावतीमहाराष्ट्र

कदम मैदान में डटे

किया अफवाहों का खंडन

* झूठी खबरे फैलानेवालों की करेंगे शिकायत
अमरावती/दि.4– बडनेरा के निर्दलीय उम्मीदवार नितिन कदम ने आज दोपहर पत्रकार परिषद लेकर अपने चुनावी मैदान में डटे रहने का ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके चुनावी रण से पीछे हटने की खबरों का जोरदार खंडन किया और प्रतिस्पर्धियों पर आरोप लगाए. उन्होंने मीडिया के सवालों के उत्तर में कहा कि वे चुनाव आयोग व संबंधित शासकीय मशनरी से इस बारे में शिकायत करेंगे. हालांकि कदम ने ही स्पष्ट कर दिया कि सूत्रधार कोई और है. झूठी खबरें, अफवाहें कोई और किसी के इशारे पर फैला रहा है.
श्रमिक पत्रकार भवन में अपने समर्थकों के संग मीडिया से बातचीत में नितिन कदम ने कहा कि बडनेरा के चौमुखी विकास के लिए वे विधानसभा के रण में उतरे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 वर्षो में बडनेरा का विकास शून्य हो गया है. ग्रामीण क्षेत्र पिछड गया है. कोई सरकारी कॉलेज या संस्थान नहीं है. इंडस्ट्री नहीं है. यहां लगाये गये रेलवे वैगन दुरूस्ती कारखाने में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिए जाने का आरोप कदम ने किया.
कदम ने दावा किया कि उनके चुनावी प्रतिस्पर्धी के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसी प्रकार विरोधियों को गांवों में मीटिंग के लिए जगह भी नहीं मिलने का दावा कर कदम ने कहा कि जनता के निर्णय पर उन्होंने चुनाव लडने का नक्की किया. वे मैदान में डटे है. उन्होंने लोगों से गुमराह नहीं होने की अपील भी की.

Related Articles

Back to top button