अमरावती

3 लाख रुपयों के लिए 75 हजार रुपयों से जालसाजी

कर्ज उपलब्ध कराकर देने का बहाना

अचलपुर/ दि.21 – 3 लाख रुपए का कर्ज दिलवाने का प्रलोभन दिखाने वाले ने ही कर्ज मांगने वाले से 75 हजार 725 रुपयों की नगद रकम ऑनलाइन हडपे जाने की घटना सामने आयी है. ठगे गए युवक का नाम अचलपुर तहसील के बारी निवासी निकेश बटुकले बताया गया है. युवक की शिकायत पर सरमसपुरा पुलिस ने अज्ञात सीमकार्ड धारक के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते 9 सितंबर को एक विज्ञापन में निजी फायनान्स कंपनी की ओर से खेती, होम, कुकुटपालन, संपत्ति, कर्ज पर 36 घंटे में 2 फीसदी ब्याज दर से और 50 फीसदी सहुलियत के साथ उपलब्ध कराये जाने की जानकारी दी गई थी. कर्ज की आवश्यकता पडने से निकेश बटुकले ने विज्ञापन में दिये गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. इस दौरान निकेश के साथ चर्चा करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम शर्मा बताया और वह एक निजी फायनान्स कंपनी से बोलने की बात बतलाई. कंपनी व्दारा 3 लाख तक कर्ज उपलब्ध कराकर देने का प्रलोभन शर्मा ने दिखाया. जिसके बाद बटुकले ने अपने पिता के नाम पर रहने वाले संपत्ति के दस्तावेज, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वाहन चलाने का लाईसेंस के दस्तावेज अपने दोस्त मंगेश कुकडे के वॉटस्एप नंबर पर से अबु तालीम के वॉटस्एप पर भेजे. 14 सितंबर को अचलपुर से दोस्त के फोन पे पर से प्रोसेस फीस के रुप में 900 रुपये भेजे और इसी बीच शर्मा नामक व्यक्ति ने 3 लाख रुपए का कर्जा मंजूर होने की जानकारी दी. अप्रुवल लेटर और कर्ज की रकम भेजने के लिए फिर से 5 हजार 200 रुपए की रकम बटुकले से मांगी गई. यह रकम भी बटुकले ने भेजी. 16 सितंबर को दोस्त के वॉटस् एप पर दस्तावेजों की पीडीएफ फाईल, 3 लाख 15 हजार लिखा हुआ चेक का फोटो निकेश बटकुले के वॉटस् एप पर भेजा गया. इसके बाद फिर से संपर्क करने वाले ने बैंक की प्रोसेसिंग फीस के साथ अन्य बहाने बतलाकर बटकुले से 75 हजार 725 रुपए की रकम ऑनलाइन पध्दति से आरोपी के खाते में जमा करने के लिए मजबूर किया. अनजान व्यक्ति व्दारा कर्ज के नाम पर धोखाधडी किये जाने की शिकायत बटकुले ने सरमसपुरा थाने में दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button