45 वर्षों से प्रलंबित समस्या सीएम के सामने रखेगे
प्रकल्पग्रस्तों को जिला प्रमुख अरुण पडोले का आश्वासन
* 39 दिनों से शुरु है श्रृंखलाबद्ध अनशन
अमरावती/दि.28 – मोर्शी के अप्पर वर्धा बांध प्रकल्प के ग्रस्त किसानों की गत साढे 4 दशकों से प्रलंबित समस्या को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समुख रखकर उसका निराकरण का प्रयास का वादा जिला प्रमुख अरुण पडोले ने दिया. उन्होंने गत 39 दिनों से शुरु श्रृंखलाबद्ध अनशन पंडाल को भेंट देकर उन्हें आंदोलन खत्म करने का अनुरोध किया. शिवसेना प्रमुख के साथ पूर्व नगराध्यक्ष आप्पा गेडाम, संजय टेकाडे, रोशन लोखंडे, युवा सेना उप तालुका प्रमुख छोटू विधले, सुरेश टावरी, विजय तापडिया, धनंजय उमप, मिलिंद ढोले और शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, प्रकल्पग्रस्त किसानों की समस्याओं पर वर्षों से किसी ने ध्यान नहीं दिया. इस बात पर पडोले ने खेद भी व्यक्त किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि, प्रकल्पग्रस्तों की सभी समस्याएं मुख्यमंत्री शिंदे के माध्यम से दूर करने का प्रयत्न होगा. बांधग्रस्तों ने पडोले को अपनी समस्याएं बताई. कई लोगों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. प्रकल्पग्रस्त के प्रमाणपत्र नहीं मिले है. जिन्हें प्रमाणपत्र मिले, उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिली. खेतीबाडी की जमीन बांध में चली गई, अब परिवार के पास उदर निर्वाह का साधन नहीं रहने से कई प्रकल्पग्रस्त खेतीहर मजदूर के रुप में काम करने मजबूर है. आदि समस्याओं को सुनकर जिला प्रमुख पडोले ने मुख्यमंत्री के सचिव से मोबाइल पर संपर्क किया और इस बारे में शीघ्र बैठक आयोजित करने की विनती की. पडोले ने भरोसा दिलाया कि, पावस सत्र से पहले बरसों से चली आ रही समस्यां को हल करने बैठक होगी और निर्णय किए जाएंगे.