अमरावती

फासेपारधी बंधुओं को और कितने दिनों तक रहना पडेगा खुले में?

गांव पारधी और फासेपारधी के बीच शुरु है विवाद

दर्यापुर/दि.21– दर्यापुर नगर परिषद क्षेत्र में बनोसा पारधी पाडा विगत 20 वर्षों से कार्यरत है. इस जगह पर उन्होंने अपने कच्चे मकान भी बनाए है. किंतु घरकुल योजना सभी के लिए यह केवल घोषणा की जाती है. अधिकारी अपनी मनमानी कर फासेपारधी बंधुओं को गणेशपुर में निवास करने कहते है और गणेशपुर वासी प्लॉट देने की मांग कर रहे है. इस प्रकार गांव फासेपारधी और फासेपारधी के बीच विवाद चल रहा है. फासेपारधी घरकुल से वंचित रहने से वे विधायक वानखडे के कार्यालय के चक्कर काट रहे है. उक्त मांग को लेकर फासेपारधी बंधुओं ने नप मुख्याधिकारी कार्यालय में ठिया आंदोलन भी किया था. बनोसा के फासेपारधी बंधुओ घरकुल का लाभ देने की मांग समाजसेवी दत्ता पाटिल कुंभारकर ने की है.

Related Articles

Back to top button