गाजरघास निर्मूलन व अंत्यसंस्कृतिक पध्दति संदर्भ में प्रात्यक्षिक लिए
श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों का किसानों को मार्गदर्शन
अमरावती/दि.16-श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों द्बारा ग्रामीण उद्यान कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत जिले की चांदुर बाजार तहसील बेलोरा में गाजरघास निर्मूलन व अत्यंसांस्कृतिक पध्दति संदर्भ में प्रात्यक्षिक लिए गए. विद्यार्थियों द्बारा इस संदर्भ में जानकारी दी गई. घास के कारण फसल पर होनेवाले दुष्परिणाम, उनका पारंपरिक व रसायनिक नियंत्रण पध्दति व उन्हें पूरी तरह नष्ट करके आय बढाने के तंत्र इस संदर्भ में किसानों को मार्गदर्शन किए. इस दौरान किसानों को कौन-कौन सी अडचनों का सामना करना पडता है. इसकी समीक्षा विद्यार्थियों ने ली. इस कार्यक्रम दौरान गांव के अनेक किसान उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वहां महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख, कार्यक्रम अधिकारी प्रा. दिनेश देशमुख, प्रा. मीरा ठोके, प्रा. कल्पना पाटिल, प्रा.हरीश फरकाडे के मार्गदर्शन में नितीन चव्हाण, अनिरूध्द तायडे, जीत थोटे, भावेश वाळले व अभय गुल्हाने इन बच्चों ने परिश्रम किया.