लगातार 8 वें वर्ष भी एडिफाय स्कूल के 10 वीं का परिणाम शत प्रतिशत

* अभिक्षिक्त गोंडाणे 96.06 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल
अमरावती /दि.14– स्थानीय एडिफाय स्कूल का रिजल्ट गत वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी प्राचार्य डॉ. जैकब दास महोदय के मार्गदर्शन से शत-प्रतिशत रहा. इसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षको की मेहनत भी रंग लाई साथ ही अभिभावकों का भी इसमें पूरा सहयोग रहा. इस वर्ष कक्षा 10वीं में कुल 31 बच्चे शामिल हुए थे. उनमें से स्कूल के टॉपर अभिक्षिक्त गोण्डाने ने 96.6 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
उसी क्रम में ईश्वर मुंदडा 95.6 प्रतिशत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे. सिया मुंधड़ा ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. साथ ही श्रीपाद नागपुरे 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर तथा श्लोक डोंगरे 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवे स्थान पर रहें. सामाजिक विज्ञान में श्रीपाद नागपुरे तथा सिया मुंधड़ा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा. इसके अलावा मुस्कान चिमनानी को 93, भैंसी बख्तार 94 अभिक्षिक्त गोंडाने 92, ईश्वर मुंधडा 91, तपस्या मोटवानी 91, दर्शील कुकरेजा को 90 प्रतिशत अंक मिले. संस्कृत में अभिक्षिक्त गोंडाणे को 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा. इस छात्र ने अंग्रेजी में भी 97 फीसद अंक प्राप्त किया. साथ ही सिया मूंदड़ा 96, श्रीपाद नागपुरे 95, ईश्वर मूंदड़ा 94, श्लोक डोंगरे 94, लक्षित मतानी 93, मनस्वी फाल्के 93, नैंसी बख्तार 93, श्राविल ढोरे 93, रिद्धेश बहाकर 92, तपस्या मोटवानी 92, मुस्कान चिमनानी 92, अर्नवी पांडे 91, आदर्श वरहाडे 90, सैयद नौफिल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. हिंदी में ईश्वर मुंदडा 97 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहा. इसके अलावा श्लोक डोंगरे को 94 तथा सिया मुंधडा को 91 प्रतिशत अंक मिले. मराठी में श्रीपाद नागपुरे 98 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहा. अर्नवी पांडे को 94, आदर्श वरहाडे को 90 और अर्नवी झाडे ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. गणित में सिया मुंधड़ा तथा अभीक्षिक्त गोंडाने ने 96 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. अर्नवी पांडे ने 94 तथा ईश्वर मूंधड़ा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. विज्ञान में ईश्वर मुंदडा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये और वह प्रथम स्थान पर रहा. अभीक्षिक्त गोंडाने ने 95 और सिया मुंधडा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा कम्प्यूटर में श्लोक डोंगरे तथा श्रीपाद नागपुरे ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये और वे अव्वल रहे. इसके अलावा ईश्वर मुंदडा ने 99, अभीक्षिक्त गोंडाने ने 98, माही वैरागाड़े ने 97, सिया मूंधड़ा ने 96, शार्विल ढोरे ने 92, दर्शील कुकरेजा ने 92, अर्नवी पांडे ने 92, राहिल रमाज ने 91 तथा सैयद नॉफिल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. सभी छात्रों ने अपनी खुशी जाहिर की है तथा स्कूल की प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. इस सफलता का श्रेय डायरेक्टर डॉ. जैकब दास, ईशान कापडिया, संगीता गावंडे, दुर्गा लक्ष्मी कोल्हा, सोनाली धोटे, ममता दादलानी, सागर मिसलकर, आनंद उड़के, सलीम अब्दुल, दिलीप खोबराखड़े को जाता है. इस अवसर पर देवी एजुकेशन सोसायटी के चेअरमन पूरणलाल हबलानी, संस्था के डायरेक्टर शिवारामाकृष्णा, पल्लवी चकिलाला, रवि इंगले ने भी सभी विद्यार्थियों, प्राचार्या महोदय तथा सभी शिक्षकों को बधाई दी है.
* सक्सेस वही है जब आपका सिग्नेचर ऑटोग्राफ बन जाए
– एडिफाय स्कूल के 12 वी का उत्कृष्ट रिजल्ट
हमें गर्व के साथ यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे ग्रेड शी के एडिफियन्स ने असाधारण परिणाम प्राप्त किए हैं. आपकी मेहनत, लगन और समर्पण ने वास्तव में रंग दिखाया है. एडिफाय स्कूल, अमरावती के सीबीएसई (वरिष्ठ माध्यमिक) के द्वितीय बैंच ने शानदार प्रदर्शन किया है. सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली) ने हाल ही में 2025 में हुई बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं, जिसमें 48 लड़के और 17 लड़कियाँ शामिल हुए थे. सम्याक गोलछा, चंचल गोलछा के पुत्र ने पीसीएम समूह में 92.6% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने अंग्रेज़ी (98%), गणित (95%) और रसायन विज्ञान (90%) में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं. मुजम्मिल अल्फ़ाज़ खाखू, अल्फ़ाज़ अशरफ़ खाखू के पुत्र, ने 90.6% (पीसीएम) के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने गणित (95%) और रसायन विज्ञान (93%) में भी सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं. ध्रुव बांकर, संजय बांकर के पुत्र ने 90.4% अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने जीव विज्ञान में सर्वाधिक 96% अंक प्राप्त किए हैं. 65 विद्यार्थियों में से 38 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है.
* विषय निहाय टॉपर्स
– अंग्रेजी: सम्यक गोलचा 98%, शर्व जाधव 90%, वीर कोलमकर 90%.
– गणित: मुजम्मिल खाखू 95%, सम्यक गोलखा 95%, ऋषि कोठारी 90%, हरीश लुंज 91%, हिमांशु भूत 90%.
– भौतिक विज्ञानः स्वरूप चौकड़े 94%, प्रतीक सहारे 94%, पार्थ घोम 92%.
– रसायन विज्ञानः मुजम्मिल खाखू 93%, सम्याक गोलखा 90%.
– जीव विज्ञान: ध्रुव बनकर 96%, रुग्वेद खराटे 92%, प्रगति देशभतार- 92%.
– शारीरिक शिक्षा: ध्रुव बनकर 96%, मुजम्मिल खाखू जाधव 94%, रुग्वेद खराटे 93%, प्रतीक सहारे 90%, स्वरूप चौकड़े 94%, सम्यक गोलछा 94%, शरव 91%, प्रगति देशतर 91%, पार्थ घोम 90%.