अमरावती

विदर्भ के कलाकारों के ऑडिशन हेतु मुंबई में प्रयास करे

भारत गणेशपुरे ने किया मार्गदर्शन

* विद्यापीठ में दो दिवसीय राज्यस्तरीय चर्चा सत्र का समापन
अमरावती/ दि.25 मुंबई की फिल्मी दुनिया में काम करने के लिए नाट्य, नृत्यकला में अच्छी तैयारी होना चाहिए. जो विद्यार्थी मुंबई में ऑडिशन देने के लिए जाते है, उनके लिए अमरावती विद्यापीठ प्रादेशिक कला विभाग ने प्रयास किया तो यहां के कलाकारों को मुंबई में काम करने का अवसर मिलेगा, ऐसा प्रतिपादन अभिनेता भारत गणेशपुरे ने व्यक्त किया.
आधुनिक रंगभूमि पर नाट्य और नृत्य प्रस्तुति की दशा व दिशा इस विषय पर विद्यापीठ के प्रादेशिक कला विभाग की ओर से दो दिवसीय राज्यस्तरीय चर्चा सत्र आयोजित किया गया था. जिसका कल समापन हुआ इस समय भारत गणेशपुरे बोल रहे थे. कार्यक्रम के बतौर अध्यक्ष के रुप में क्रीडा व शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक डॉ.अविनाश असनारे, विशेष अतिथि पूर्व कुलगुुरु डॉ.मुरलीधर चांदेकर, डॉ.प्रफुल्ल गवई, रमेश जाधव उपस्थित थे. नाट्य शास्त्र की पदवी ना हो फिर भी लगातार इस क्षेत्र में मैं काम करता रहा, परिश्रम किया, अनुभव से सिखा, इसके कारण मुझे इस क्षेत्र में काम करने का अच्छा अवसर मिला, नाम कमा पाया, मुंबई आने के लिए काफी मेहनत करना पडता है, बार बार ऑडिशन देना पडता है, यह अवसर विद्यापीठ के माध्यम से उपलब्ध हुआ तो कलाकारों के लिए लाभदायक होगा, ऐसा भारत गणेशपुरे ने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button