अमरावती

पहलीबार केवल पार्सल सुविधा वाला रेस्टारेंट शहरवासियों की सेवा में

अरदास के साथ एटीएमस् सिटी किचन का हुआ शुभारंभ

* अरोरा, होरा और बग्गा परिवार को दी बधाईयां
* लाइव किचन से उपलब्ध होगी फूड टेक अवे की सुविधा
अमरावती/दि.27– शहर के राजकमल चौक स्थित यशोदा दुध डेयरी के सामने गुरुवार को फूड टेक अवे आउटलेट का शुभारंभ किया गया. रणजित सिंघ, विक्की अरोरा, मनजीत सिंघ रिंकू होरा, तरणदीप सिंघ राजू बग्गा ने इसकी शुरुआत की है. पहलीबार केवल पार्सल सुविधा वाले रेस्टारेंट का शहरवासियों की सेवा में शुभारंभ हुआ है. अब लाइव किचन से फूड टेक अवे की सुविधा उपलब्ध होगी. अरोरा, होरा, बग्गा परिवार द्वारा शुरु किए गए इस आउटलेट की सभी ने सराहना करते हुए बधाईयां दी. बडे-बडे महानगरों की तर्ज पर अमरावती शहर में फूड पार्सल सुविधा उपलब्ध कराने वाला रेस्टारेंट खुल गया है. जहां स्वाद के शौकीन ग्राहक सभी तरह के वेज व नॉनवेज स्वादिष्ट व्यंजन खरीदने अथवा मंगवा सकते है.

इस किचन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले व्यंजनों को फूड टेक अवे की पार्सल सुविधा के जरिए खरीदा जा सकेगा. साथही एटीएमस् सिटी किचन की सुविधा का लाभ झोमैटो व स्विगी जैसे ऑनलाइन एप के जरिए भी उठाया जा सकेगा. महानगरों में किसी के पास होटल में बैठकर खाना खाने का समय नहीं होता. आज की भागदौड भरी जिंदगी में लोग खुद के साथ पार्सल कैरी कर जहां जगह मिलें वहां खाने की कोशिश करते है. ग्राहकों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए महानगरों में अब टेक अवे आउटलेट की शुरुआत की गई है, किंतु छोटे शहरों में इस प्रकार के आउटलेट कम ही देखने मिलते है.

लेकिन अब महानगरों की तर्ज पर छोटे शहरों का विकास होने लगा है. नई-नई परंपरा यहां स्थापित हो रही है. ग्राहकों कों द्वारा की जा रही मांग को देखते हुए अरोरा, होरा और बग्गा परिवार ने फूड टेक अवे आउटलेट का शुभारंभ किया है. संचालकों ने बताया कि, यह पार्सल सुविधा उपलब्ध कराने वाला आउटलेट होगा जहां घर के मसाले में स्वादिष्ट वेज तथा नॉनवेज पकवान उपलब्ध होंगे. मात्र 10 से 15 मिनट में ग्राहकों का ऑर्डर तैयार कर पार्सल उपलब्ध करवाया जाएगा. आमतौर पर फूड पार्सल यह विशेष प्लास्टिक बैग अथवा कागज के कंटेनर में दिए जाते है, लेकिन फूड टेक अवे में स्पेशल कंटेनर का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसका ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. भरपूर क्वान्टिटी के साथ ग्राहकों के पसंदीदा खानपान के व्यंजन उन्हें उपलब्ध करवाए जाएंगे. यह आउटलेट दोपहर 12.30 से रात 11 बजे तक खुला रहेगा. जिसका लाभ ग्राहक ले सकते है.

* इनकी रही उपस्थिति
गुरुवार को एटीएमस् सिटी किचन के शुभारंभ अवसर पर गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष तजिंदरसिंघ उबोवजा, शरणपालसिंघ अरोरा, प्रल्हादसिंघ साहनी, हरबक्शसिंघ उबोवेजा, महेंद्रपाल सिंघ अरोरा, परमजीत सिंघ सलूजा, हरप्रीत सिंघ सलूजा, यशपाल सिंघ सलूजा, प्रदीप चड्ढा, परमींदर सिंघ अरोरा, पंकज छाबडा, हरभजन सिंघ सलूजा, चरणजीत सिंघ जुनेजा (खामगांव), सुरजीत सिंघ होरा, लक्की जुनेजा (खामगांव), राजेंद्र सोमाणी, एड. प्रशांत देशपांडे, महेंद्र जाधव, श्याम शर्मा, डॉ.राजेंद्रसिंघ अरोरा, गगनदीप साहनी, मनीष जोशी, महेंद्रसिंघ राजपूत, सोनू बग्गा, खालसा ग्रुप के अमरजीत सिंघ जग्गी, रवींद्र सिंघ सलूजा, गुरविंदर सिंघ बेदी, डॉ.निक्कू खालसा, गुरविंदनर सिंघ नंदा, दिलीप सिंघ बग्गा, राजेंद्र सिंघ सलूजा, प्रदीप चड्ढा, आशीष मोंगा, हरविंदर सिंघ राजपूत, गिरीश सिंघ सवाल, हरप्रीत सिंह गांधी, प्रीतपाल सिंघ मोंगा, अजिंदर सिंघ मोंगा, अंचित सिंघ जग्गी, रतनदीप सिंघ बग्गा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, दिनेश सचदेवा, हिमिंदर सिंघ पोपली, राज सिंघ छाबडा, हरेंद्रपाल सिंघ ओबेराय, गुरप्रीत सिंघ नंदा, प्रवीन सिंघ मोंगा, अंश सिंघ बेदी, सिमरप्रीत नंदा, वकील सिंघ समेत नवीनभाई चोरडिया, केतनभाई शहा, राजूभाई महेंद्र, शैलेशभाई जाजू, कमलभाई डागा, धर्मेशभाई देसाई, प्रवीणभाई कलंत्री, संदीपभाई मेहता, गिरीषभाई राठी, महेशभर्इा प्रयाल, अशोकभाई जाजू, रश्मि नावंदर, वरिंदरकौर बग्गा, जगविंदरकौर सलूजा, बेबी अरोरा, सिमरनकौर मोंगा, रैनी होरा, नरींदरकौर अरोरा, अंजू मोंगा, प्रीति मुटनेजा, रश्मिकौर बग्गा, साहिबा उपवेजा, रितुकौर बग्गा, राणीकौर सलूजा आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button