9 साल के बाद पहली बार अप्रैल में पारा 32 पर पहुंचा
* 5 दिनों से जिले में बदरीला मौसम
* उमस से नागरिकों को राहत
अमरावती/दि.15– अप्रैल माह कहा कि, दोपहर के समय धूप की तपन और गर्मी तथा रात को पसीना बहाने वाली उमस का वातावरण हर वर्ष जिले में रहता है. लेकिन इस बार अप्रैल माह के शुरुआत के 3 से 4 दिन को छोडकर शेष दिन तापमान में गिरावट आयी है. पिछले 4 दिनों से पारा 35 डिग्री सेल्सिअस के आसपास है, ऐसा काफी कम बार दिखाई देता है. इसके पूर्व 2015 में जिले में अप्रैल माह में तापमान 35 डिग्री सेल्सिअस तक पहुंचा था, लेकिन अन्य वर्षों में तापमान 40 डिग्री सेल्सिअस के करीब रहता था.
पिछले 5 दिनों से अमरावती जिले में बदरीला मौसम है. 4 दिन बेमौसम बारिश हुई है. कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई, तो कुछ क्षेत्रों में भारी मात्रा में आंधी-तूफान रहा. वातावरण के इस बदलाव के कारण तापमान में गिरावट आ गई है. गुरुवार को अमरावती जिले का तापमान 32 डिग्री सेल्सिअस था. शुक्रवार को भी तापमान इतना ही रहा. आसमान साफ रहे, तो पारा 43 डिग्री सेल्सिअस के आसपास रहता. क्योंकि 2015 को छोडकर अन्य 9 वर्षों में इस अवधि में पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सिअस से अधिक रहा है. हर वर्ष अप्रैल के दूसरे सप्ताह में सुबह 10 बजे से घर के बाहर कडी धूप महसूस होती है. दुपहिया पर सवार नागरिक धूप से बचने के लिए दुपट्टे अथवा चेहरे पर स्कार्प बांधे हुए दिखाई देते है. दोपहर के समय शहर के मुख्य मार्गों पर सन्नाटा दिखाई देता है. मार्ग के वाहनों की संख्या में दोपहर के समय काफी कमी रहती है. लेकिन इस बार अभी भी ग्रीष्मकाल की शुरुआत हुई, ऐसा महसूस नहीं हो रहा है. मार्च माह के अंतिम सप्ताह में पारा एक-दो दिन 41 डिग्री तक पहुंचा था. लेकिन पश्चात वातावरण में बदलाव आने के कारण तापमान में गिरावट आयी हुई है. वर्तमान में रहे वातावरण के कारण जिले में उमस महसूस नहीं हो रही है. पूरा दिन सडकों पर भारी चहल-पहल दिखाई दे रही है.
* 2019 और 2020 सर्वाधिक हॉट
पिछले 9 साल में अप्रैल माह के 9 से 12 अप्रैल के चार दिन के तापमान पर नजर डाले, तो 2019 और 2020 में सर्वाधिक तापमान रहने की बात ध्यान में आती है. 2019 में 11 अप्रैल को पारा 44.5 डिग्री सेल्सिअस तक पहुंचा गया था.
* 9 साल में ऐसा रहा तापमान
वर्ष 9 अप्रैल 10 अप्रैल 11 अप्रैल 12 अप्रैल
2015 38.8 39.8 35.8 32
2016 41.9 43 42 42.4
2017 42.5 40 41.6 43.1
2018 40.3 40.3 38.8 38.5
2019 43.5 43.5 44.5 44
2020 40.5 40.5 41 42
2021 40.5 41 36.8 39
2022 44 44 44 43.5
2023 37.1 38 40.5 42
2024 36.8 37 32 35