अमरावतीमहाराष्ट्र

पहली बार कमल निशानी से भाजपाइयों में उत्साह

अनुसूचित जाति मोर्चा के खंडारे का दावा

* फिर एक बार मोदी सरकार, अब की बार 400 पार
अमरावती/दि.22– अमरावती संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहने से कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुटे है. पहली बार कमल निशानी से भाजपाइयों में उत्साह है. फिर एक बार मोदी सरकार, अब की बार 400 पार का दावा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव तथा अमरावती लोकसभा प्रभारी प्रमोद कुमार खंडारे ने आज ली पत्र-परिषद में किया. उन्होंने बताया कि, भाजपा की नीति अनुसूचित जाति के विकास की दृष्टि से हितकारक रही है. संगठन की नीति नुसार भाजपा को घर-घर तक पहुंचाने का काम अनुसूचित जाति मोर्चा कर रही है. अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अतिरिक्त गुट में आरक्षित रहने से अनुसूचित जाति मोर्चा अंतर्गत करते हुए निष्ठावान कार्यकर्ता, पदाधिकारियों की भावना से लोकसभा चुनाव कमल चिह्न पर लडने के लिए योग्य नेतृत्व का विचार करना चाहिए, यह अपेक्षा अनुसूचित जाति मोर्चा शहर/जिला ग्रामीण की ओर से व्यक्त की जा रही है. इस संबंध में श्रेष्ठियों का निर्णय अंतिम रहेगा, ऐसा प्रमोद खंडारे ने बताया.

Back to top button