अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में पहली बार ‘दादीजी का ब्यावला ’

जोशी, अग्रवाल, स्वरश्री, पुरोहित देंगे प्रस्तुति

* 28 अप्रैल को सजीव झांकियों सहित आयोजन

अमरावती/दि.17– अमरावती में कदाचित पहली बार श्री रानी सती दादीजी का ब्यावला का आयोजन आगामी 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से सतीधाम मंदिर रॉयली प्लॉट में होने जा रहा है. जिसमें अमरावती के प्रसिध्द जस गायक जय जोशी, कोलकाता के आशीष अग्रवाल, ईटारसी की हेमा पुरोहित, अमरावती की स्वर मीरा स्वरश्री प्रस्तुति देगी.

आयोजकों ने बताया कि नारायणी चरित्र को व्यासपीठ से सुनाने के साथ सजीव झांकियां और नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हम दादीजी के इतिहास के साथ, दादीजी की जुबानी क्या थी, अमर कथा लिखने के लिए क्या कहा था. दादीजी ने भक्तों को दृष्टांत में क्या कहा था, कहां लिखा गया था मंगलपाठ, दादीजी ने गंगा माता को अपनी माता क्यों कहा, किसके अवतार थे अभिमन्यु, तनधनजी, आयु 16 साल की क्यों थी, किसका अवतार थी उत्तरा, नारायणी को क्यों रोका गया था आदि अनेक जिज्ञासाओं का उत्तर नाटिका में मिलेगा. ऐसा दावा आयोजकों ने किया है. यह आयोजन दादी परिवार की महिला मंडल द्बारा किया जा रहा है. बडी तैयारियां आरंभ हो गई है.

 

Related Articles

Back to top button