अमरावतीमहाराष्ट्र

बहिरम यात्रा के इतिहास में पहली बार दो शंकरपट

पूर्व व वर्तमान विधायक आमने-सामने, आरोप प्रत्यारोप से गरमाई राजनीति

परतवाडा/दि. 3- बहिरम यात्रा के इतिहास में पहलीबार दो शंकरपट देखने को मिलेंगे. बहिरम यात्रा में सर्वप्रथम शंकरपट की शुरूआत बच्चू कडू द्बारा की गई थी. जिसमें अब अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर आए विधायक प्रवीण तायडे ने भी इस बार बहिरम यात्रा में शंकर पट के आयोजन का ऐलान कर दिया है. हाल ही में बहिरम यात्रा में लगाए गये बैनर को लेकर विधायक तायडे व बच्चू कडू के बीच शाब्दिक वाद विवाद हुआ था. दोनों ओर से किए जा रहे आरोप प्रत्यारोप के चलते अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में राजनीति गरमाई है.
विधायक प्रवीण तायडे द्बारा 8 से 10 जनवरी के दौरान शंकर पट का आयोजन किया गया है. शंकरपट में 11 लाख रूपए के पुरस्कार की घोषणा विधायक तायडे द्बारा की गई है. वहीं पूर्व विधायक बच्चू कडू द्बारा आयोजित शंकर पट 21 से 23 जनवरी के दौरान होगा. बच्चू कडू ने पुरस्कार की राशि 10 लाख रूपए रखी है. दोनों ही शंकरपट को जिलाधिकारी द्बारा मंजूरी दिए जाने की जानकारी सूत्रों द्बारा दी गई है. दोनों ही शंकरपट का आयोजन एक ही जगह पर होगा.

* राजनीति गरमाई
बहिरम यात्रा मेें हर साल विविध पार्टियों के नेताओं द्बारा शुभकामनाओं के फलक दिखाई देते हैं. इस बार वर्तमान विधायक प्रवीण तायडे के फलक फाडे जाने को लेकर वर्तमान और पूर्व विधायक के बीच आरोप प्रत्यारोप हुए. जिससे बहिरम यात्रा को लेकर राजनीति गरमाई. * भाषा का स्तर गिरा
बहिरम यात्रा में अपने- अपने वर्चस्व को लेकर वर्तमान और पूर्व विधायक के बीच भाषा का स्तर गिरा. जिसमेंं भाषा का वापर करते हुए तेल लावलेल्या सोटा चर्चा में हैं और यह तेल लावलेल्या सोटा जमकर वायरल होता दिखाई दे रहा है.

* शंकर पट के लिए स्वतंत्र घडीवालों की व्यवस्था
इस बार बहिरम यात्रा में दो शंकर पट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हवा की गति से दौडनेवाली बैलजोडी का अचूक समय दर्ज करने दो अलग-अलग घडीवालों की व्यवस्था आयोजकों द्बारा की गई है. जिसमें हिंगोली के राजाभाउ मंडाले बच्चू कडू द्बारा आयोजित शंकरपट में दौडनेवाली बैलजोडी का अचूक समय दर्ज करेंगे. वहीं दूसरी ओर विधायक प्रवीण तायडे के शंकरपट में दौडनेवाली बैलजोडी का समय यवतमाल के घडीवाले चरण दर्ज करेंगे.

Back to top button