अमरावती

जुडवा शहर के इतिहास में पहली बार पांच योगपटूओें ने बनाया वल्र्ड रिकॉर्ड

परतवाडा प्रतिनिधि/दि.२८ – इस समय पूरा विश्व कोरोना की महामारी से त्रस्त है. ऐसे में कोरोना सहित किसी भी संक्रामक बीमारी से बचने के लिए अपने शरीर को निरोगी रखना बेहद जरूरी है. इस बात के मद्देनजर परतवाडा शहर के लाईफ स्टाईल योगा ्नलासेस के योग पटूओं ने विभिन्न योगासनों में वैश्विक स्तर पर प्रदर्शन करते हुए वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि, अगस्त माह में २५ से ३१ अगस्त तक व्यक्तिगत योगा वल्र्ड रिकॉर्ड (ऑनलाईन मेगा ऑडिशन) दिया गया. जिसमें समूचे भारत वर्ष से योग पटूओं ने ऑडिशन दिये. जिसमें समूचे देश से ५२ योग पटूओं का चयन हुआ. इनमें महाराष्ट्र के ९ योग पटू चुने गये. जिसमें सर्वाधिक यह बात उल्लेखनीय है कि जिसमें से ७ योग पटू परतवाडा शहर के है. जिनमें शौर्या अमोल ढाकुलकर (८ वर्ष), शौली ढाकुलकर (१४ वर्ष), संस्कृति घट्टे (९ वर्ष), श्रेयस घट्टे (१३ वर्ष), सताक्षी अनुपकुमार बाजपेयी (९ वर्ष), श्रृणल अनुपकुमार बाजपेयी (११ वर्ष) तथा कैलास घट्टे (४३ वर्ष) का समावेश है. इन सभी योगपटूओं ने १३ सितंबर को योगा वल्र्ड बुक ऑफ योगा वल्र्ड रिकॉर्ड के फाईनल में सर्वाधिक समय तक अपने पसंदीदा योगासन करते हुए विश्व कीर्तिमान बनाने का बहुमान हासिल किया. जिसके तहत संस्कृति घट्टे ने एडवांस ट्विस्ट आसन, श्रेयस घट्टे ने पद्मबकासन, सताक्षी बाजपेयी ने कर्णपीडासन, श्रृणल बाजपेयी ने शशांकासन व कैलास घट्टे ने पद्मशिर्षपासन करते हुए सर्वाधिक समय का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया. इन सभी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने योग मार्गदर्शक, योगगुरू संतोष चंदेल को दिया है. साथ ही इन सभी योगपटूओं का डॉ. देवेेंद्र अग्रवाल, डॉ. नेहा अग्रवाल, परतवाडा पुलिस स्टेशन के थानेदार सदानंद मानकर, तथा योग एबीवायएम के राकेश भारद्वाज ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button