अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा के इतिहास में संपत्ति कर की पहली बार दोगुना वसूली

96 करोड रुपयों की वसूली हुई, 6.75 करोड रुपयों की दी गई छूट

अमरावती/दि.2 – अमरावती मनपा की आय का प्रमुख स्त्रोत संपत्ति कर को माना जाता है और मनपा के इतिहास में पहली बार संपत्ति कर करे जरिए गत वर्ष की तुलना में दोगुना कर वसूली हुई. हालांकि यह वसूली उम्मीद से थोडी कम रही. प्रति वर्ष बकाया व जारी वर्ष की मांग सहित 40 करोड रुपयों की वसूली होती है. वहीं इस वर्ष मार्च एंडींग तक 96 करोड रुपए के संपत्ति कर की वसूली की गई. साथ ही यह वसूली करते हुए मनपा ने संपत्तिधारकों को 6 करोड 75 लाख रुपए की छूट दी थी. ऐसे में इसे मनपा के इतिहास में पहली बार रिकॉर्डतोड वसूली माना जा रहा है.
बता दें कि, मनपा को पुरानी दरों के हिसाब से कुल 254 करोड रुपयों की वसूली करनी है. जिसमें सन 2024-25 के 93.60 करोड रुपयों के संपत्ति कर सहित बकाया 160 करोड रुपए के संपत्ति कर का समावेश है. यद्यपि मनपा द्वारा पुरानी दरों के हिसाब से ही संपत्ति कर की वसूली की गई तथा संपत्ति कर वसूली हेतु विभिन्न स्तर पर अभियान भी चलाए गए. परंतु मनपा के संपत्ति कर वसूली अभियान को संपत्तिधारकों की ओर से अपेक्षानुसार प्रतिसाद नहीं मिला. ज्ञात रहे कि, संपत्ति कर वसूली के काम में गति लाने हेतु विगत कुछ माह से मनपा के पांचों जोन अंतर्गत बकाया वसूली के लिए जगह-जगह शिविर लगाए गए थे तथा अवकाश वाले दिनों के दौरान भी कर वसूली शुरु रखी गई. जनवरी माह में ही मनपा ने बकाया कर की वसूली हेतु जब्ती की कार्रवाई करने का निर्णय लिया था और जब्ती की नोटिस के चलते ऑनलाइन व ऑफलाइन वसूली का आंकडा लगातार बढता चला गया. गत वर्ष महानगर पालिका ने 62 करोड रुपयों की वसूली की थी. वहीं नई व पुरानी दरों को लेकर संभ्रम भी था, परंतु इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा पुरानी दरों के हिसाब से वसूली करने के संदर्भ में निर्देश दिए रहने के चलते कर वसूली का आंकडा बढता दिखाई दिया और मनपा के इतिहास में पहली बार 96 करोड रुपए से अधिक संपत्ति कर की वसूली हुई.

* बडे बकायादारों की अनदेखी
उल्लेखनीय है कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में 3905 संपत्तिधारकों की ओर 150 करोड रुपए से अधिक का संपत्ति कर बकाया है. जिसमें सरकारी कार्यालयों की ओर ही 25 करोड रुपए से अधिक बकाया है. साथ ही बडे बकायादारों में मॉल, हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज, मार्केट व मंगल कार्यालयों का समावेश है. जिनकी ओर मनपा प्रशासन द्वारा काफी हद तक अनदेखी की गई है और एक भी बडे बकाएदार के खिलाफ संपत्ति जब्ती की कार्रवाई नहीं की गई. वहीं सर्वसामान्य व मध्यमवर्गीय संपत्तिधारकों के साथ मनपा प्रशासन द्वारा काफी हद तक कडाई बरती गई. इसके चलते आम नागरिकों द्वारा यह सवाल पूछा जा रहा है कि, कहीं मनपा अधिकारियों द्वारा बडे बकायदारों को अभय तो नहीं दिया जा रहा.

* अब भी लक्ष्यपूर्ति नहीं हुई
यदि संपत्ति कर वसूली 120 करोड रुपए तक पहुंची होती, तो यह अपने आप में ऐतिहासिक रहा होता. जिस समय बकाया संपत्ति कर की शास्ती में 25 फीसद छूट दी गई, उसी समय गुढीपाडवा व ईद जैसे त्यौहार सहित मार्च एंडींग के चलते कार्यालयीन कामकाज रहने की वजह से कर वसूली करना संभव नहीं हो पाया और नागरिकों से कर अदा करने के बारे में संपर्क भी नहीं किया जा सका. हालांकि, इसके बावजूद मनपा के इतिहास में पहली बार दोगुना कर वसूली हुई है, यह खुशी की बात है.

* अब भी संपत्तिधारकों की ओर 150 करोड बकाया
बता दें कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में संपत्तिधारकों से कुल 254 करोड रुपए का संपत्ति कर वसूल किया जाना था. जिसमें 93.60 करोड रुपए के जारी वर्ष के संपत्ति कर और 160 करोड रुपए के बकाया संपत्ति कर की वसूली का समावेश है. इसमें से मनपा द्वारा 96 करोड रुपए के संपत्ति कर की वसूली की जा चुकी है. वहीं अब भी अमरावती मनपा क्षेत्र में संपत्तिधारकों की ओर करीब 150 करोड रुपए का संपत्ति कर बकाया है.

* बकाएदारों में 70 हजार भूखंडधारकों का समावेश
कर मूल्यांकन के दौरान अमरावती शहर में 70 हजार भूखंड रहने की बात सामने आई. परंतु इन भूखंडों का कर निर्धारण होने के बावजूद इसमें से एक भी भूखंडधारक ने अपने कर की अदायगी नहीं की. जिसके चलते इन भूखंडधारकों की ओर भी करोडों रुपयों का संपत्ति कर बकाया है. अमरावती मनपा क्षेत्र में संपत्तिधारकों की संख्या 2.23 लाख है. जिसमें नए संपत्तिधारकों की संख्या काफी अधिक है.

* जोननिहाय वसूली व संपत्तिधारक
जोन वसूली संपत्तिधारक
जोन क्र. 1 रामपुरी कैम्प 25 करोड 84 हजार
जोन क्र. 2 राजापेठ 25 करोड 39 हजार
जोन क्र. 3 दस्तुर नगर 19.20 करोड 55 हजार
जोन क्र. 4 बडनेरा 15 करोड 57 हजार
जोन क्र. 5 भाजीबाजार 10.60 करोड 70 हजार

Back to top button