अमरावती
इस मानसून में पहलीबार अप्पर वर्धा के सभी 13 गेट खोले
रात 10 बजे खोलने के बाद सुबह 7 बजे 4 गेट बंद किए गए
अमरावती/ दि. 29- विदर्भ के सबसे बडे जिले के मोर्शी के अप्पर वर्धा प्रकल्प के मानसून के इस वर्ष में पहलीबार शुक्रवार की रात 10 बजे 13 गेट 40 सेमी तक खुले रख 801 क्यूमेक्स प्रति सेकंड की रफ्तार से वर्धा नदी में पानी छोडा गया. लेकिन सुबह 7 बजे से इस बांध के 4 दरवाजे बंद कर दिए गए. 9 गेट 40 सेमी तक खुले रख 554 क्यूमेक्स प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी छोडा जा रहा था. पश्चात दोपहर 3 बजे केवल 5 गेट 40 सेमी तक खुले रख 308 क्यूमेक्स प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी छोडा जा रहा था. 13 गेट खुलने के बाद नागरिकों की इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए भीड उमड रही है.