पहली बार कोविड मुक्त होनेवालों की संख्या रही संक्रमितों से अधिक
संक्रमण की दूसरी लहर में दिखी राहतवाली स्थिति

-
जिले में अब तक 71 हजार 9 मरीज हो चुके कोविड मुक्त
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – जिले में विगत फरवरी माह से शुरू हुई कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान पहली बार विगत शनिवार को दैनंदिन संक्रमितों की अपेक्षा इलाज के बाद कोविड मुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज प्राप्त कर अपने घर लौटनेवाले मरीजों की संख्या अधिक रही. जिले में शनिवार को 1 हजार 17 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं 1 हजार 167 मरीजों को कोविड मुक्त होने के चलते डिस्चार्ज मिला. साथ ही गत रोज रविवार को भी 1 हजार 175 लोगोें की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी, वहीं रविवार को 1 हजार 289 मरीजों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज मिला. ऐसे में विगत दो दिनों से नये संक्रमित मरीजों की तुलना में कोविड मुक्त होनेवाले मरीजों की संख्या अधिक रही. इसे जिले के लिए कुछ हद तक राहतवाली स्थिति कहा जा सकता है.
बता दें कि, जिले में अब तक कुल 82 हजार 930 संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिसमें से 71 हजार 9 मरीज कोविड मुक्त होकर अपने घर लौट चुके है और इस समय एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 10 हजार 671 है, जिसमें से इस समय 2 हजार 271 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 2 हजार 80 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 6 हजार 320 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में से केवल 20 प्रतिशत मरीजोें में ही कोविड संक्रमण के तीव्र लक्षण पाये जा रहे है. वहीं शेष 80 प्रतिशत मरीजों में मध्यम व सौम्य स्तर के लक्षण पाये जा रहे है. इसके अलावा कोविडमुक्त होनेवाले मरीजों का औसत 85.28 फीसदी है. विगत साढे चार माह से लगातार संक्रमितों की संख्या बढने की वजह से अमरावती जिले में रिकवरी रेट कुछ घटा है. अन्यथा इससे पहले यह प्रमाण 95 फीसदी तक जा पहुंचा था.
बता दें कि, अमरावती जिले में गत वर्ष 4 अप्रैल को सबसे पहला कोविड संक्रमित मरीज पाया गया था. पश्चात उस मरीज के 5 परिजन भी पॉजीटीव पाये गये थे. जिन्हें कोविड अस्पताल में भरती करते हुए 18 वें दिन डिस्चार्ज दिया गया था. उस वक्त कोविड संक्रमित मरीजोें को 14-15 दिन इलाज हेतु अस्पताल में भरती रखा जाता था और इस दौरान लगातार तीन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद ही उन्हें कोविड मुक्त घोषित करते हुए डिस्चार्ज दिया जाता था. वहीं जिले में जैसे-जैसे कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढनी शुरू हुई, वैसे-वैसे डिस्चार्ज संबंधी गाईडलाईन में बदलाव किये जाने लगे. इसके तहत अब एसिम्टोमैटिक मरीजोें को अस्पताल में भरती ही नहीं किया जाता. बल्कि होम आयसोलेशन में रखा जाता है. वहीं तीव्र लक्षण रहनेवाले मरीजों को अस्पताल में भरती करते हुए 6 से 8 दिन के इलाज पश्चात डिस्चार्ज दे दिया जाता है और डिस्चार्ज के बाद अगले 14 दिनों तक होम आयसोलेशन में रहने हेतु कहा जाता है. साथ ही होम आयसोलेशन में रहनेवाले मरीजों से निजी डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष के जरिये दिन में दो बार संपर्क किया जाता है. इसके अलावा मनपा क्षेत्र में झोननिहाय पथकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सुरक्षा समितीयों द्वारा संबंधित मरीजों के घर पर नियमित रूप से भेट दी जाती है और यदि मरीज घर पर नहीं पाया गया, तो उस पर 25 हजार रूपयों का दंड लगाया जाता है.
-
पिछले पांच दिनों की स्थिति
तारीख नये संक्रमित डिस्चार्ज
11 मई 1,016 911
12 मई 1,092 804
13 मई 1,188 903
14 मई 922 1,123
15 मई 1,097 1,167
16 मई 1,175 1,281