अमरावती

पहलीबार अत्यंत उत्साह से दोस्ती का यह पर्व मनाया

कैफे, गार्डन और एक्सप्रेस हाईवे पर युवक-युवतियों में जोश नजर आया

  • एक दूसरे के हाथों में फ्रेंड्सशीप बैंड बांधकर दोस्ती की कसमें खायी

अमरावती/दि.2 – कोरोना का ग्रहण छूटने से रविवार को युवक-युवतियों ने फ्रेंड्सशीप डे नॉनस्टॉप सैराट तरीके से मनाया. अब तक युवाओं के सभी त्यौहार फीके जा रहे थे.छत्री तालाब परिसर में युवक-युवतियों ने एक दूसरे के हाथों में फ्रेंड्सशीप बैंड बांधकर दोस्ती की कसमें खायी. कुछ युवाओं ने एक दूसरे को आकर्षक गिफ्ट और चॉकलेट भी दिए. कैफे गार्डन और एक्सप्रेस हाईवे पर युवाओं समूह में जोश नजर आया.
अगस्त माह का पहला रविवार फ्रेंड्सशीप डे के नाम रहा. युवक-युवतियों ने फ्रेंड्सशीप डे मनाने के लिए कुछ हटके प्लान किया था. आकर्षक रिंग, फ्रेंड् लिखा रेशम का बैंड, कपल शोपीस, डायरी पेनसेट, सेंट, फोटो फ्रेम, मैसेज बॉक्स, प्रिस्टम, परफ्यूम जैसी वस्तुएं खरीदी गई. सोशल मीडिया के दौर में भी फ्रेंड्सशीप डे को लेकर उत्साह था. बच्चों ने अपने माता-पिता और पति पत्नी ने भी एक दूसरे को फ्रेंड्सशीप बैंड बांधकर अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाया. कहा जाता है कि दुनिया में माता-पिता , भाई बहन से बडा कोई मित्र नहीं होता.
छत्री तालाब परिसर में सुबह से ही युवक-युवतियों की टोलिया नजर आयी. पहलीबार अत्यंत उत्साह और बिना आपत्तिजनक दोस्ती का यह पर्व मनाया गया. युवतियों ने अपनी सहेलियों के साथ निसर्ग के सानिध्य में सेल्फी और वीडियो बनाए. युवाओं ने भी दोस्ती की मिसाल प्रस्तुत की. कुछ युवाओं ने गीत गाकर माहौल को शायराना और संगीतमय बना दिया था. एक्सप्रेस हाईवे और चांदुर रेल्वे रोड पर स्थित वैष्णव माता मंदिर मार्ग पर कइ लवबर्ड देखे गये. पोहरा के जंगल में भी कई वाहनों पर जोड़ियां नजर आयी. बारिश के दिनों में चारों और हरियाली छायी हुई है. सुंदर नजारे देखने को मिल रहे. युवक युवतियों ने उत्साह के साथ दोस्ती का यह पर्व मनाया.

एक दिन पहले से ही संदेशों की भरमार छायी रही

सोशल मीडिया खुमारी सोशल मीडिया पर एक दिन पहले से ही फ्रेंड्सशीप डे के लेकर संदेशों की भरमार छायी रही. कुछ व्ंयगात्मक संदेश भी रहे. कई गीत भी प्रस्तुत किए गये. भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो, करतुते मेरी हो और बेज्जती तुम्हारी हो, दोस्ती कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती, जिनसे दोस्ती हो जाती है वही लोग स्पेशल बन जाते है. जिन्दगी आसान नहीं होती, अच्छे मित्रों से यह आसान बन जाती है. किसी रिश्ते में निखार सिर्फ अच्छे समय में हाथ मिलाने से नहीं आता.मित्र सिर्फ साथी ही नहीं सारथी भी होना चाहिए. दोस्ती के लिए किसी गवाह की जरूरत नहीं पडती. जिन्दगी हमें बहुत खुबसूरत दोस्त देती है, लेकिन अच्छे दोस्त हमें खुबसूरत जिन्दगी देते है. कुछ रिश्ते रब बनाता है. कुछ रिश्ते लोग बनाते हैे. पर कुछ लोग बिना रिश्तों के रिश्ते निभाते है, शायद वो ही दोस्त कहलाते है. दोस्ती के मायने कभी खुदा से कम नहीं होते. अगर खुदा करिश्मा है तो दोस्त भी जन्नत से कम नहीं होते. चाय में शक्कर न हो तो पीने में क्या मजा है और लाइफ में दोस्त ना हो तो जीने में क्या मजा है.

Related Articles

Back to top button