अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इस वर्ष पहली बार चने में आयी तेजी

सोयाबीन के दाम भी प्रति क्विंटल हुए 4599 रूपए

* अमरावती उपज मंडी में हर दिन सोयाबीन की आवक 3 हजार बोरे
* तीन दिन के बाद कल खुलेगी मंडी
अमरावती /दि.3- अमरावती उपज मंडी में इस वर्ष पहली बार पिछले एक माह से चने में तेजी आयी है. 5200 रूपए प्रति क्विंटल बिकने वाला चना अब 7500 से 7800 रूपए प्रति क्विंटल हो गया है. इसके अलावा पिछले एक पखवाडे में सोयाबीन में भी प्रति क्विंटल 300 रूपए तेजी आयी है. वर्तमान में सोयाबीन 4599 रूपए प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है. पोला पर्व के कारण उपज मंडी तीन दिन से बंद है. अब कल बुधवार 4 सितंबर को मंडी खुलेगी.
वर्तमान में अमरावती कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की आवक हर दिन ढाई से 3 हजार बोरे हैं. पिछले एक पखवाडे से सोयाबीन में तेजी आयी है. 4100 से 4200 रूपए प्रति क्विंटल बिक्री होनेवाला सोयाबीन शनिवार 31 अगस्त को 4599 रूपए प्रति क्विंटल बिक्री हुआ था. यह भाव इस वर्ष सर्वाधिक है. इसके अलावा चने में पिछले एक माह से काफी तेजी आयी है. 5200 रूपए प्रति क्विंटल से चना खरीदी की शुरूआत हुई थी. जो एक माह पूर्व तक 6500 रूपए थी. लेकिन अब 1 हजार से 1200 रूपए की प्रति क्विंवटल में तेजी आ गई है. वर्तमान में चना प्रति क्विंटल 7500 से 7800 रूपए बिक्री हो रहा है. अमरावती उपज मंडी में हर दिन चने की आवक 800 से हजार बोरे है. इसी तरह तुअर भी प्रति क्विंटल 10 हजार 800 से 10 हजार 900 रूपए बिक्री हो रहा है. तुअर की आवक भी हर दिन 600 से 800 बोरे है. इसी तरह गेहूं प्रति क्विंटल 2400 से 2500 रूपए और ज्वारी 1900 से 2200 रूपए प्रति क्विंटल बिक्री हो रहा है. तीन दिन बाद कल मंडी खुलने पर किसानों का कृषि माल भारी मात्रा में आने की संभावना जताई जा रही है.

* चने में आयी तेजी
इस वर्ष में पहली बार चने के भाव में तेजी आयी है. 6500 रूपए प्रति क्विंटल बिक्री होनेवाला चना पिछले एक माह सेे 7300 से 7800 रूपए प्रति क्विंटल बिक्री हो रहा है. इस कारण मंडी में किसानों द्बारा चना लाना शुरू हो गया है. साथ ही सोयाबीन में भी पिछले 15 दिनों से तेजी आयी है. शनिवार को सोयाबीन 4599 प्रति क्विंटल बिक्री हुआ.
गिरीश अग्रवाल,
व्यापारी, उपज मंडी

Related Articles

Back to top button