अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राणा और खोडके के प्रचारार्थ

फडणवीस कल अमरावती में

अमरावती/दि. 7 – महायुति के प्रत्याशियों के प्रचार हेतु उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कल दोपहर 1 बजे अमरावती पधार रहे हैं. वे अमरावती और बडनेरा निर्वाचनन क्षेत्र की संयुक्त सभा बडनेरा रोड के टीसीसी मॉल के बाजू में मैदान पर लेंगे. यह जानकारी भाजपा महासचिव मंगेश खोंडे ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. जनसभा को देवेंद्र फडणवीस संबोधित करेंगे. मंच पर बडनेरा के महायुति के युवा स्वाभिमान उम्मीदवार रवि राणा एवं अमरावती की महायुति की राकांपा अजीत गट की प्रत्याशी सुलभा खोडके सहित महायुति के सभी दलों के नेता, पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, ऐसी जानकारी देते हुए भाजपा सूत्रों ने कल शुक्रवार 8 नवंबर की फडणवीस की सभा की पुष्टि की.
भाजपा सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, सभा से पहले फडणवीस पार्टीजनों की एक बैठक भी लेने जा रहे है. यह बैठक चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बैठक महेश भवन में होने की जानकारी भी सूत्रों ने दी. उल्लेखनीय है कि, जिले में भारतीय जनता पार्टी में बडे प्रमाण में बगावत हुई है. ऐसे में डीसीएम फडणवीस की अमरावती की कल सभा और यात्रा के मद्देनजर आयोजित खास बैठक अहम् हो गई है. भाजपा ने अपने बागियों पर निष्कासन का हंटर चलाकर दो पूर्व विधायकों सहित अनेक पर एक्शन लिया है.

Back to top button