अमरावतीमहाराष्ट्र

लोकतंत्र समृद्धि के लिए मतदाता स्वयंस्फूर्ति से मतदान का हक अदा करें

जिलाधिकारी व जिला चुनाव अधिकारी सौरभ कटियार का आवाहन

* मतदाता जनजागृति तिरंगा महारैली को दिखाई हरी झंडी
अमरावती/दि.20– भारत सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है. लोकतंत्र ने अपने देश को एकजुट रखा है. इस कारण लोकतंत्र मजबूत करने के लिए हमें मतदान करना आवश्यक है. वोट हमारा अधिकार है. साथ ही अपनी जिम्मेदारी भी है. इस कारण प्रत्येक को लोकतंत्र समृद्धि के लिए स्वयंस्फूर्ति से शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधीश सौरभ कटियार ने शुक्रवार को मतदाता जनजागृति तिरंगा महारैली के अवसर पर किया.

लोकसभा चुनाव निमित्त मतदान का प्रतिशत बढाने की दृष्टि से विविध उपक्रम स्विप उपक्रम के तहत चलाए जा रहे है. इस निमित्त शुक्रवार की शाम नेहरु मैदान से बडी संख्या में शासकीय, अर्धशासकीय अधिकारी-कर्मचारी, शाला-महाविद्यालयीन व्यवस्थान, विद्यापीठ, जिला परिषद, मनपा, पुलिस विभाग के जवान, 75 स्वयंसेवी संस्था, युवा मतदाताओं ने इस मतदान जनजागृति तिरंगा महारैली में सहभाग लेकर मतदान का हक अदा करने का संदेश दिया. इस अवसर पर मै मतदान करुंगा, मतदान मेरा अधिकार आदि विविध बैनर, फलक और मतदाता जनजागृति पर नारेबाजी से मैदान और रैली के मार्ग गूंज उठे. कार्यक्रम के शुरुआत में मतदाता जनजागृति के लिए पथनाट्य प्रस्तुत किया. पश्चात राष्ट्रगीत व ‘मै मतदान करुंगा’, ऐसी शपथ लेकर मान्यवरो ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा महारैली की शुरुआत की. इस महारैली की शुरुआत नेहरु मैदान से शुरु होकर राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक से होते हुए इर्विन चौक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतले के पास पहुंची जहां भारतीय संविधान के प्रास्ताविक का सामूहिक वाचन कर महारैली का समापन हुआ. प्रारंभ में भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, ग्रामीण एसपी विशाल आनंद, प्रभारी सीईओ संतोष जोशी, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, स्विप के नोड अधिकारी डॉ. कैलाश घोडके, मनपा शिक्षाधिकारी, जिला परिषद प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षणाधिकारी तथा वरिष्ठ अधिकारी, विद्यार्थी व नागरिक महारैली में शामिल हुए और मतदान जनजागृति की. लोकतंत्र समृद्ध करने के लिए प्रत्येक द्वारा मतदान करना काफी आवश्यक है. किसी भी प्रलोभन का शिकार न होते हुए लोकतंत्र के महोत्सव में सहभागी होकर भयमुक्त वातावरण में जिले के मतदान का प्रतिशत शत प्रतिशत करने के लिए सभी को प्रयास करने का आवाहन मान्यवरो ने इस अवसर पर किया.

* इन सरकारी कार्यालय व संस्थाओं का सहयोग
शुक्रवार 19 अप्रैल को निकाली गई महारैली में जिलाधिकारी कार्यालय, जिला परिषद अमरावती कार्यालय, अमरावती महानगर पालिका, रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), अमरावती एमआईडीसी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, अमरावती औद्योगिक वसाहत सातूर्णा इंडस्ट्रियल एरिया, अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, अमरावती महानगर चैंबर ऑफ कॉमर्स, अमरावती केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिशन (आईएमए), अमरावती रिटेल किराना एसोसिएशन, अमरावती चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन (डब्ल्यूआईआरसी), अमरावती जिला वकील संघ, राठी कैरियर फोरम (आरसीएफ), होलसेल ग्रेन एंड शुगर एसोसिएशन, पूज्य पंचायत-कंवरनगर, गुरुद्वारा श्री गुरूसिंग सभा (सिख समाज) बुटी प्लॉट, अमरावती जिला पत्रकार संघ अमरावती, श्री राजस्थानी हितकारक मंडल, श्री माहेश्वरी पंचायत, श्री अग्रवाल समाज, अमरावती, श्री महेश सेवा समिति, श्री गुजराती समाज अमरावती, श्री एकवीरादेवी संस्थान, अमरावती, श्री जलाराम सत्संग मंडल, अमरावती , हिंदुस्तानी फाउंडेशन, अमरावती टैक्स बार एसोसिएशन, अमरावती मैनेजमेंट एसोसिएशन, अमरावती कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन (सीपीडीए), अखिल भारतीय ब्राम्हण महासंघ, रोटरी क्लब ऑफ अमरावती, रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी, रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन, रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबिका-उन्नति फाउंडेशन, राजस्थानी युवक मंडल, बडगुजर स्पोर्ट्स एकेडमी, मां गायत्री नर्सिंग कॉलेज नवसारी, अमरावती, अमरावती ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन, अमरावती म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन, श्री अग्रवाल वरिष्ठ नागरिक मंच, श्री ओसवाल जैन संघ अमरावती, अमरावती सराफा व्यापारी एसोसिएशन, इनर व्हील क्लब ऑफ अमरावती, जय गोविंदा मित्र मंडल, स्वयंसिद्ध उद्योजकता विकास अभियान, अमरावती होटल एंड लोजिंग एसोसिएशन, अग्रवाल महिला मंडल, अग्रवाल सखी मंच, मार्निंग वॉक ग्रुप एचवीपीएम, अमरावती क्लासिक जेसीज क्लब, ओसवाल नवयुवक संघ, अग्रवाल बहुद्देशीय सोशल मंच, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, स्त्रीरोग व प्रसूती शास्त्र संघटना, अमरावती, हरिना फाउंडेशन (नेत्रदान, अवयवदान), सिंध युवा मंच कंवरनगर, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अमरावती, लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम, ऑल इंडिया रिनेवेबल एनर्जी एसोसिशन, बुलडाणा अर्बन परिवार, अमरावती जेसीज क्लब, नॅशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (निमा) अमरावती, संकल्प सामाजिक बहुद्देशीय संस्था, कल्याणमित्र (बीकेडी) संस्थान, सहयोग फाउंडेशन अमरावती, तखतमल व्यापारी संघ का समावेश था.

Related Articles

Back to top button