अमरावतीमहाराष्ट्र

सतत दूसरी बार राजेंद्र भंसाली को ही बागडौर

सराफा व्यापारी असोसिएशन

* मिलिंद श्रॉफ कोषाध्यक्ष, अनिल गोगटे ऑडीटर
अमरावती/दि.31– स्थानीय सराफा व्यापारी असोसिएशन की कमान सतत दूसरी बार तीन पीढी से सराफा कारोबार कर रही फर्म शा. दीपाजी सदाजी के कुशल संचालक राजेंद्र भंसाली को सौंपी गई. भंसाली ने भी सदस्यों का अनुरोध का मान रख पद स्वीकार किया एवं कहा कि, असो. के सभासदों की शासकीय और प्रशासकीय मांगों व समस्याओं का निराकरण का समस्त टीम प्रयास करेगी. उल्लेखनीय है कि, भंसाली की टीम में मिलिंद श्रॉफ कोषाध्यक्ष और अनिल गोगटे ऑडीटर मनोनीत किए गए हैं.
* नए अध्यक्ष भंसाली का वादा
इस अवसर पर सराफा व्यवसायी ने बताया कि असोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, ऑडिटर के अगले कार्यकाल में किसी भी सराफा व्यवसायी पर कोई भी समस्या आने पर उसके लिए सभी व्यापारी एकता के साथ अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा ऑडिटर के साथ खडे रहेंगे. बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों की ओर से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सत्कार किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली ने अध्यक्ष का पदभार संभालने के पश्चात कहा कि सभी छोटे – बडे व्यापारियों की कोई भी समस्या हो. हम लोकतांत्रिक तरीके से लडेंगे एवं व्यापारी संगठन को और अधिक मजबूत बनायेंगे.
* नई कार्यकारिणी शीघ्र – महाजन
आगामी कुछ ही दिनों में असोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जायेगा. ऐसी जानकारी रंजन महाजन ने दी. बैठक में गोपाल पांडे, किशोर वडनेरे, मनुभाई झंवेरी, रंजन महाजन, नवनीत मोहोड, अमोल मानेकर, कांतिलाल सोनी, सीमेश श्राफ, गजानन रडके, राजेश महाजन, सतीश चुटके, मदन सोनी, किशोर चुटके, विकास गायकवाड, प्रकाश भंसाली, सचिन दाभाडे, घनश्याम सोनी, विजय जडिया, सुरेश शर्मा, विजय शर्मा, कोणाल जाधव, जवाहर गांधी, रजनीश कोठारी, सुरेंद्र गांधी, गोपाल अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, विनोद गायकवाड, हरीश गांधी, संपत कदम, रोहित श्राफ, यशवंत गायकवाड, अच्युत गुरव, प्रकाश तारेकर, शिवकुमार सादानी, सिध्दनाथ सराफ, विनोद गायकवाड, दिलीप साखरे, शेखर वर्मा, अशोक गोपटे, लालचंद भंसाली, मुंडेगांवकर, तारेकर ज्वेलर्स आदि उपस्थित थे. सचिव सीमेश श्राफ ने आभार प्रदर्शन किया.

Back to top button