अमरावती

इर्विन के प्रतीक्षालय का इस्तेमाल स्टोअररुम के लिए

शवागार के सामने रिश्तेदार भरी धूप में रहते हैं रास्ते पर खड़े

अमरावती/दि.20-जिला सामान्य अस्पताल के शवागार से पास ही नागरिकों की सुविधा के लिए बनाया गये प्रतीक्षालय का रुपांतर अब स्टोअर रुम में हुआ है. परिणामस्वरुप मृतकों के रिश्तेदारों को भरी धूप में खड़ा रहना पड़ रहा है. जिसके चलते प्रशासन किस दिशा में हलचल कर रहा है, यह दिखाई दे रहा है.
रेल्वे स्टेशन मार्ग पर इर्विन का शवागार है. हर रोज दो या कभी-कभी 5 से 6 मृत व्यक्ति का शवविच्छेदन यहां पर किया जाता है. जिसके चलते मृत व्यक्ति के रिश्तेदारों सहित संबंधितों की भीड़ होती है. कानूनन प्रक्रिया के लिए पंचनामा करते समय पुलिस को भी घंटो शवागार के परिसर में रहना पड़ता है. शवागार के सामने रहदारी का रास्तो होकर दिनभर यहां पर बड़े पैमाने पर यातायात शुरु रहता है. इसलिए नागरिकों को व संबंधित व्यक्ति सहित पंचनामा करने वाले पुलिस को कागजपत्र कार्रवाई करने के लिए सुविधा हो, इसके लिए शवागार के सामने नागरिकों की सुविधा के लिए एक रुम का प्रतीक्षालय शुरु किया गया था. वहां पर प्लेट भी लगाई गई थी. लेकिन गत अनेक वर्षों से छोटे प्रतीक्षालय का कब स्टोअररुम में रुपांतर हुआ,यह अनेकों को याद तक नहीं. इसके बाद शवागार के दूसरी तरफ बैठने के लिए व लिखाई काम करने के लिए टेबल की व्यवस्था की गई, लेकिन जब देखो तब इस प्रतीक्षालय में ताला ही लगा रहता है. जिसके चलते मृत व्यक्ति के रिश्तेदारों को गर्मी हो या बारिश भीड़भाड़ वाले रास्ते पर ही खड़े रहना पड़ रहा है. बावजूद इसके रिश्तेदारों के वाहनों सहित रुग्णवाहिका भी शवागार के सामने ही खड़ी करनी पड़ती है. सद्य स्थिति में 42 डिग्री से अधिक तापमान रहते हुए भी मृत व्यक्ति के रिश्तेदारों को कड़ी धूप में ही इंतजार करते खड़े रहना पड़ता है. वहीं शवविच्छेदन से पूर्व मृत देह शवागार के फ्रीजर में रखा जाता है. पुराना फ्रीजर शुरु है, लेकिन आठ से दस मृतदेह रखने के लिए स्टील का फ्रीजर शवागार के रुम में धूलखाते पड़ा है.
नागरिकों के लिए कभी नहीं खोला गया यह प्रतीक्षालय ठेकेदार की निर्माण सामग्री रखने के लिए सप्ताहभर से खोला गया है. सिमेंट सहित ब्लॉक यहां पर रखे जा रहे हैं और नागरिक रास्ते पर खड़े रहते हैं. जिसके चलते प्रतीक्षालय है या स्टोअररुम ऐसा प्रश्न निर्माण हो रहा है.

Related Articles

Back to top button