अमरावतीमहाराष्ट्र

महिला मतदाताओं की अधिक संख्या किसके लिए होगी फायदेमंद?

जिले में पुरुषों की बजाय महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा बढी

अमरावती/दि.19– विगत लोकसभा चुनाव की तुलना में अब विधानसभा चुनाव हेतु जिले की 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 1 लाख 9 हजार 972 मतदाता बढे है. जिनमें 67 हजार 14 महिलाओं, 42 हजार 950 पुरुषों व 8 अन्य मतदाताओं का समावेश है. यानि मतदाता सूची में नये सिरे से अपना नाम पंजीयन कराने वाले मतदाताओं में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या 24 हजार 64 से अधिक है. वहीं अमरावती जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 25 लाख 34 हजार 976 मतदाता है. जिनमें 12 लाख 89 हजार 196 पुुरुष, 12 लाख 45 हजार 684 महिला व 96 अन्य मतदाताओं का समावेश है. यानि कुल मतदाता संख्या के मामले में भी पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या लगभग बराबरी वाली है. ऐसे में अब इस बात को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है कि, अमरावती जिले में महिला मतदाताओं की सशक्त स्थिति विधानसभा चुनाव में किस पार्टी व प्रत्याशी के लिए अनुकूल व फायदेमंद साबित हो सकती है.
बता दें कि, जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता संख्या बढाने हेतु समय-समय पर चलाये गये मतदाता पंजीयन अभियान के चलते विगत लोकसभा चुनाव के बाद अब जिले में मतदाताओं की संख्या में 1 लाख 9 हजार 972 मतदाता बढे है. जिसमें सर्वाधिक 25 हजार 926 मतदाता अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बढे है. इसके साथ ही बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में 23 हजार 42, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 13 हजार 50, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में 11 हजार 21, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में 10 हजार 257, धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र में 9 हजार 497, मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में 9 हजार 132 व दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में 8 हजार 47 मतदाता बढे है. मतदाता सूची के साथ जुडे इन 1 लाख 9 हजार 972 नये मतदाताओं में 67 हजार 14 महिलाओं व 42 हजार 950 पुरुषों का समावेश है. यानि नये मतदाताओं के मामले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक है. जिनकी ओर अब सभी राजनीतिक दलों की निगहे टीकी हुई है.

* 1332 मतदाता शतायुषी
जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु वाले 1 हजार 332 बुजुर्ग मतदाता भी है. जिनमें 662 पुरुषों व 670 महिलाओं का समावेश है. विशेष यह भी है कि, इसमें से सर्वाधिक 335 बुजुर्ग मतदाता अमरावती विधानसभा क्षेत्र में ही है. इन सभी बुजुर्ग मतदाताओं की आयु 100 से 110 वर्ष रहने की जानकारी निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई है. साथ ही इससे पहले 120 वर्ष की आयु वाले दो मतदाता रहने की जानकारी सामने आयी थी. जिसे गलत बताते हुए निर्वाचन विभाग ने अपनी गलती को सुधार लिया है.

Related Articles

Back to top button