अमरावती

प्रश्नपेढी तैयार करने के लिए विद्या परिषद की मान्यता

शीतकालीन २०२० परीक्षा के लिए

अमरावती/प्रतिनिधि दि. १० -संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की शीतकालीन २०२०परीक्षा के लिए बहुपर्यायी (M.C.Q.)पध्दति ने प्रश्नपेढी तैयार करने के लिए हाल ही में हुए विद्या परिषद में मान्यता प्रदान की गई है. प्रश्नपेढी तैयार करने का महत्वपूर्ण निर्णय विद्यापीठ की विद्या परिषद ने लेने के कारण प्रत्येक पाठ्यक्रम में विषय के लिए बड़े प्रमाण में बहुपर्यायी (M.C.Q..)प्रश्नपेढी विद्यापीठ को उपलब्ध होगी.
कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चंदेकर ने लिखित परीक्षा के लिए प्रश्नपेढी तैयार करने के संबंध में प्राचार्य डॉ.ए.बी. मराठे की अध्यक्षता में डॉ.जी. आर. बमनोटे, प्राचार्य डॉ.दयापांडे, डॉ.वैशाली धनविजय व परीक्षा व मूल्यमापन मंंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख इन सदस्यों की समिति गठित की थी. इस समिति ने अभ्यास करके अपनी रिपोर्ट विद्या परिषद के सामने प्रस्तुत की थी. उन्हें विद्यापरिषद ने मान्यता प्रदान की है. लिखित परीक्षा के लिए प्रश्नपेढी एम.सी.क्यु. पेपर सेट संंबंधित विषय का शिक्षक तैयार करके विद्यापीठ ने शुरू किए गये पोर्टल पर शुरू किया जायेगा. प्रश्नसंच तैयार करने के संंंबंध में अपलोड करने के संबंध की कार्रवाई परीक्षा विभाग की ओर से निश्चित की गई है.

 

Related Articles

Back to top button