अमरावती

फोर्स मोटर्स कू्रझर अवैध यातायात करने वाले वाहनों पर पाबंदी लगाए

इंडियन युथ कांगे्रस की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – फोर्स मोटरर्स क्रूझर (Force Motors Cruiser) वाहनो द्वारा यातायात किए जाने पर जो वाहन धारक नियमानुसार कर भरकर अपनी निजी बसे चलाते है उन्हें अपने व्यवसाय में नुकसान हो रहा है. इन वाहनों पर पाबंदी लगीयी जाए ऐसी मांग इंडियन युथ कांग्रेस द्वारा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी से की गई. उन्होनें इस आशय का निवेदन प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को सौंपकर अवैध यातायात करने वालो पर कार्रवाई करने की मांग की.
निवेदन में कहा गया है कि फोर्स मोटर्स क्रूझर को राज्यभर में ९+१ सीट के अनुसार पंजीयन किया गया है. क्रूझर वाहन टाटा सूमो, महिंद्रा बुलेरो से डेढ पट बडा है. इस वाहन में १५ सीट प्रवास कर सकती है.
संपूर्ण राज्य भर में लगभग ५ से १० हजार क्रूझर वाहन पंजीकृत है और ज्यादा से ज्यादा वाहन निजी संवर्ग में ९+१ सीट में पंजीकृत किए गए है. १५ सीट इसमें आराम से प्रवास कर सकती है. इसकी वाहन परिवहन संवर्ग में पंजीयन न करते हुए निजी संवर्ग में ९+१ सीट में पंजीयन आश्र्चयजनक है. जिसमें राज्य सरकार के उत्पन्न में करोडो रुपयों का नुकसान हो रहा है. जिसमें इस पर लगाए ऐसा निवेदन में कहा गया. इस समय इंडियन युथ कांगे्रस के अमरावती विधानसभा अध्यक्ष निलेश गुहे, संकेत कुलट, गुड्डू हबीब, विशाल घोडेस्वार, सुजीत खांडे, प्रथमेश गवई, अनिल साखरकर, कुमार देशमुख, नागेश काकडे, नितिन घोगंडे, शरद जोगी, प्रशांत भुयार, अमीत कलोती, सागर टोपले, मनोहर छंगाीनी, भास्कर रिठे, दीपक हाडके, सनी वजूरकर, प्रशांत घोगडे, नितिन खंडार, मनीष राउत दिपक वजरकर, ईश्वर रोकडे, अमोल आवारे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button