अमरावती

जिले में नाबालिग लडकी का जबरन विवाह लगाया

दो पर अपराध दर्ज, शेंदुरजनाघाट की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – काम पर जाने की बात कहकर घर से निकली जिले की शेंदुरजनाघाट स्थित नाबालिग लडकी का जबरन विवाह लगवा देने की घटना 8 फरवरी को दोपहर प्रकाश में आयी. इस संदर्भ में पीडिता के मां की शिकायत पर पुलिस ने लडके समेत उसकी मां के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. मनोज प्रभाकर बनसोड (27, मलकापुर) व एक महिला यह आरोपियों के नाम है. पीडिता के पालकों ने आरोपी की मां को इस बारे में पूछा तब उसने कहा कि तुझे क्या करना है कर मैंने मेरे बेटे के साथ उसका विवाह करवा दिया है और नागपुर भेज दिया है, ऐसा कहकर वह घर में चली गई. इस शिकायत पर शेंदुरजनाघाट पुलिस ने 10 फरवरी की रात 11.30 बजे आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 363, 366(अ), 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच थानेदार श्रीराम गेडाम के मार्गदर्शन में एपीआई शुभांगी थोरात कर रही है.

Back to top button