अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विदर्भ सहित मराठवाडा में आज व कल तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान

उत्तर महाराष्ट्र सहित राज्य में चार दिन रहेगी ग्रीष्म लहर

अमरावती /दि. 22- इस समय वातावरण के निचले स्तर पर द्रोणिय रेखा हरियाणा की चक्रिय स्थिति से मराठवाडा तक है. जिसके परिणामस्वरुप राज्य में आगामी 25 मई तक उष्ण व उमस वाले वातावरण सहित कुछ स्थानों पर बदरीले मौसम के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 22 मई को मराठवाडा के छत्रपति संभाजी नगर, नांदेड, जालना, लातूर, धाराशिव, परभणी व बीड जिलो में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तुफानी हवाएं चलने और कई स्थानों पर बिजली की तेज गडगडाहटो के साथ बारिश होने का अनुमान है. वहीं 23 मई को मराठवाडा सहित विदर्भ में भी 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तुफानी हवाओं चलते और बिजली की तेज गडगडहटो के साथ बारिश होने की संभावना है. जिसे ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग द्वारा विदर्भ एवं मराठवाडा हेतु यलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके साथ ही नाशिक सहित उत्तर महाराष्ट्र, मुंबई व कोंकण में तेज गर्मी पडने का अनुमान जताया गया है. जिसमें नंदूरबार, धुले व जलगांव जैसे क्षेत्रों में धूप की तीव्रता थोडी अधिक रहेगी. जहां पर तापमान औसत से 4 से 6 डिग्री सेल्सिअस अधिक रह सकता है. स्थानीय मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड के मुताबिक मानसून इस समय अंदमान-निकोबार द्वीप समूह तक पहुंच गया है और उसके आगे बढने के लिए वातावरण पूरी तरह अनुकूल है. जिसके चलते मानसून अपने निर्धारित समय से पहले ही केरल के तटीय क्षेत्र तक पहुंच सकता है. वहीं बंगाल की खाडी में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान चक्रवात तैयार हो सकता है. जिसका परिणाम पश्चिमी तटीय क्षेत्रों तक भी महसूस होने के आसार है.

Related Articles

Back to top button