अमरावती

पूर्णा जलाशय पर हो रहा विदेशी पक्षियों का बसेरा

परिसर के लिए बने आकर्षण का केंद्र

रिद्धपुर/दि.17– चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत पूर्णा जलाशय पर इन दिनों पर्यटकों के साथ विदेशी पक्षी भी दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों दक्षिणी स्पेन की दुर्लभ ‘रुडी शेलडक’ अब इस जलाशय पर भी दिखी है. इसी तरह कई विदेशी पक्षी यहां आकर्षण का केंद्र बने है. समीपस्थ ग्राम दाभेरी जलाशय में भी सैकडों की तादाद में विदेशी पक्षी दिखाई देते हैं. हालांकि वन विभाग ने इन विदेशी पक्षियों का संज्ञान नहीं लिया है.
* सिंचाई समस्या की गई हल
जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू की संकल्पना से तहसील में साकार विभिन्न बांधों के चलते सिंचाई समस्या भी काफी हद तक हल हुई है. तहसील के घाटलडकी, वणी, मधान, ब्रह्मणवाडा, लोनी, डोमक, गनोजा, देउरवाडा, काजली तक किसान सीधे कैनलों द्बारा अपने खेतों की सिंचाई कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button