बुर्हानपुर और दाभेरी जलाशयों पर विदेशी पिन-टेल बतखों का आगमन
विदेशी मेहमानों को भा गए जिले के जलाशय
रिद्धपुर /दि. ८-ग्राम से सटे बहुत सारे जलाशय इन दिनों विदेशी पक्षियों की चहचहाहट से गूंज उठे हैं. इन दिनों बुरहानपुर और दाभेरी जलाशयों पर विदेशी पिन-टेल बतखों के झुंड खूब दिखाई दे रहे हैं. पिंटेल बत्तख की बड़ी संख्या से पक्षी प्रेमी गदगद दिखाई दे रहे हैं वैसे जलाशयों पर कई प्रजातियों की बत्तखों दिखाई दे रही है लेकिन पिंटेल एक बहुत ही खूबसूरत बत्तख है जो साइबेरिया, रूस और पूर्वी यूरोप ,से प्रवास कर यहां पहुंचते है यह जलाशयों पर तैरते समय अपनी नुकीली पूंछ से पहचाना जाता है. यही वजह है कि इसे पिन-टेल कहा जाता है.वैसे यह इन दिनों जिले के कई जलाशयों पर बड़ी संख्या में दिखाई दे रहे हैं लेकिन इन दिनों ग्राम से सटे जलाशय इन्हें खूब भा गए हैं. आने वाले महीने में इन प्रवासी पक्षियों की वापसी शुरू हो जाती है. लेकिन इन प्रवासी पक्षियों के लिए फिलहाल मौसम अनकूल दिखाई दे रहा है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष इनकी वापसी देरी से हो सकती है. यह पक्षी पानी में रहने वाले कीट को अपना भोजन बनाता है. गोता लगाकर शिकार करना इसे ज्यादा पसंद है.