
* निर्यात पर पाबंदी होने के कारण दरवृध्दि
अमरावती/ दि.7– महाभर पूर्व कम हुए खाद्य तेल की कीमत फिर से बढने लगी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल बीजों की कीमत बढने के कारण स्थानीय बाजार पर उसका विपरित परिणाम हुआ है.
सामान्य व्यक्तियों को बजट गडबडा गया था. ऐन दीपावली के वक्त केंद्र शासन ने कस्टम ड्युटी कम की. जिसके कारण खाद्य तेल की कीमत कम हुई थी. मगर विदेश में भी तेल बीजों का उत्पादन कम होने के कारण अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल बीजों की कीमत बढ रही है. इस वजह से स्थानीय स्तर पर तेल की कीमत में वृध्दि हो रही है. भारत में बडे पैमाने में सोया पेंंड, पामतेल, कर्डई का तेल आयात किया जाता है. इस वजह से यह विपरित परिणाम होने की बात एक व्यापारी ने बताई.
एक माह में खाद्य तेल की कीमत
तेल 5 जनवरी 5 फरवरी
सोयाबीन 140 150
फली दाना 190 200
पाम तेल 125 130
कर्डई 240 230
सूर्यफूल 270 290
तील 275 285
—————————–
क्यों बढती है कीमत
– भारत में तेल बीजों का उत्पादन केवल 4 प्रतिशत होता है. अमेरिका में 32 प्रतिशत, ब्राझिल में 32 प्रतिशत, अर्जेंटीना में 19 प्रतिशत और चीन में 6 प्रतिशत उत्पादन होता है.
– भारत में सोयाबीन पेंड आयात करना पडता है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढने के कारण यहां भी दरवृध्दि होती है.