अमरावतीमहाराष्ट्र

पोटे कॉलेज के 183 विद्यार्थियों का फॉरेन टूर

दुबई विश्वविद्यालय और उद्योगों की विजिट

* प्राचार्य डी.टी. इंगोले द्वारा जानकारी
अमरावती/दि.8– पीआर पोटे पाटिल एजूकेशनल ग्रुप द्वारा अपने खर्च पर इस बार 183 विद्यार्थियों को दुबई और अहमदाबाद का अध्ययन दौरा एवं उद्योगों की विजिट का आयोजन किया गया है. आज 6 जुलाई से 15 जुलाई दौरान विविध विभागों के विद्यार्थी अध्ययन दौरा करेंगे. जिसका संपूर्ण खर्च संस्था वहन करती है. पूरे प्रदेश में पोटे ग्रुप एकमात्र है, जो विद्यार्थियों को स्कील विकास, बुद्धिमत्ता विकास के लिए एवं देश-विदेश की अध्यतन तकनीकी जानकारी हेतु गत अनेक वर्षों से नि:शुल्क विदेश दौरों पर ले जाता रहा है. अब तक सिंगापुर, जापान, मलेशिया, दुबई के दौरे हो चुके है. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले ने दी. उनके साथ उपप्राचार्य डॉ. मोहम्मद जुहेर, संयोजक डॉ. सनप्रीतकौर नंदा, प्राचार्य फॉर्मसी डॉ. दीप्ति रुईकर, कृषि विभाग प्राचार्य नीतेश चौधरी, प्रा. कृतिका छाया उपस्थित थे.
डॉ. इंगोले ने बताया कि, इन दौरों में भारत के अहमदाबाद, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, दिल्ली जैसे शहरों का भी समावेश है. विमान से जाना-आना, पांच सितारा होटल में ठहरना और उद्योगों को भेंट देना आदि का संपूर्ण खर्च पीआर पोटे पाटिल एजूकेशनल ग्रुप द्वारा किया जाता है. इस बार अहमदाबाद का अध्ययन दौरा रखा गया है. जहां विविध कंपनियां भेंट देगी. संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे पाटिल की अभिनव संकल्पना से इंडिस्ट्रीयल विजिट का आयोजन किया गया है. जिसकी प्राचार्य, अध्यापक, विद्यार्थी, पालकवर्ग सराहना कर रहे है. विद्यार्थियों के साथ ही पालकों में भी उत्साह और आनंद दिखाई दे रहा है.

Related Articles

Back to top button