अमरावती

काकाधरी गांव में फारेस्ट विभाग की मनमानी

सरपंच व सचिव ने सौंपा पालकमंत्री व जिलाधिकारी को निवेदन

चिखलदरा/ दि.6-चिखलदरा तहसील अंतर्गत आनेवाले काकाधरी गांव में फारेस्ट विभाग की मनमानी के खिलाफ ग्राप सरपंच व सचिव ने जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर व जिलाधिकारी पवनीत कौर को निवेदन सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि, गांव के कुछ लोगों ने जीवनयापन करने के लिए फारेस्ट की जमीन पर अतिक्रमण किया है. 10 हेक्टर जमीन पर नागरिकों व्दारा अपने परिवार के उदर निर्वाह के लिए अतिक्रमण किया गया हैं. जिसे वे लोग स्वयं निकालने को तैयार है, किंतु फिर भी फारेस्ट अधिकारियों के मनमानी के चलते इन नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है ऐसा निवेदन में कहा गया.
निवेदन सौंपते समय बाबा कास्देकर, मोतिलाल सावलकर, लक्ष्मण सावलकर, भूरी जामुनकर, संतुलाल कास्देकर, महतसिंह दारसिंबे, तानू जामुनकर, राजू जामुनकर, तुलसीराम मावस्कर, पतिराम बेलसरे, शालीग्राम जामुनकर, शालीग्राम सावलकर, गानू जावरकर, राजू जावरकर, मंगल कास्देकर, गणेश जामुनकर, कालू कास्देकर, दादाराव जामुनकर, पतिराम जामुनकर, केशव जावरकर, भूमका दहिकर, बाबू दारसिंबे, तानू दारसिंबे, मोती कास्देकर, मंगल दहिकर उपस्थित थे.

Back to top button