अमरावती

वन विभाग ने पोहरा सर्कल से पकडे 5 भैसे

अमरावती-/ दि.22 वडाली वन परिक्षेत्र पोहरा सर्कल में अवैध तरीके से चराई कर रहे पांच भैसों को वन विभाग के कर्मचारियों ने अपने कब्जे में ले लिया. पोहरा बीट के वन खंड क्रमांक 40 में मंगलवार को यह कार्रवाई की गई. इस मामले में पंचनामा कर भैसों के मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.
पोहरा बीट के वनरक्षक हेमंत पांघरे मामले की जांच कर रहे है. सहायक वन रक्षक व वडाली वनपरिक्षेत्र अधिकारी वर्षा हरने के मार्गदर्शन में सर्कल अधिकारी पी. आर. पानसे, पोहरा बीट के वनरक्षक हेमंत पांघरे, विरेंद्र उज्जैनकर, अन्सार दर्गिवाले ने यह कार्रवाई की. वन पशुओं के क्षेत्रों में पालतू मवेशियों के प्रवेश पर पाबंदी है. इसके बाद भी अवैध तरीके से पांच भैसों को चराने के लिए ले जाया गया था.

Related Articles

Back to top button