अमरावती/दि.26 – फॉरेस्ट रेंजर दिपाली चव्हाण की आत्महत्या की घटना को एक वर्ष पूर्ण हुआ. इस अवसर पर वनविभाग ने दिपाली चव्हाण पर प्रथम स्मृतिदिन मनाकर अपने दिवगंत अफसर को याद किया. इस अवसर पर वनविभाग की ओर से मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प कार्यालय में लिंग संवेदना कार्यशाला का आयोजन किया.
प्रधान मुख्य वनसंरक्षक सुनिल लिमये के मार्गदर्शन में तथा मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प की मुख्य वनसंरक्षक तथा क्षेत्र संचालक ज्योति बेनर्जी की संकल्पना से वनविभाग में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के लिए इस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. दिपाली चव्हाण को मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसके बाद नागपुर के विवेक नागभिरे ने अपने टीम के साथ उपस्थित कर्मचारी व अधिकारियों को महिला सशक्तिकरण लिंग संवेदना, व्यक्तिमत्व विकास आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में प्रादेशिक वनसंरक्षक जी.के. अनारसे, प्रादेशिक उपवनसंरक्षक चंद्रशेखरन बाला, सिपना वन्यजीव विभाग के उप वनसंरक्षक एम. दिव्य भारती, मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के विभागीय वन अधिकारी मनोजकुमार खैरनार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा जयस्वाल ने किया, तो आभार प्रदर्शन अभय चंदेल ने किया. इस कार्यशाला की यशस्वीता के लिए मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के योगेश तापस, वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वप्निल बागडे, पर्यटन व्यवस्थापक रोशन गोयटे, प्रज्ञा मोहोड, नारायणा फरतोडे, आनंद विपट ने प्रयास किये.