विएमवि परिसर में डेरा डाले बैठे तेंदुए को पकडने वनविभाग ने कमर कसी
मार्गो पर बेरिकेटिंग कर लगाई प्रवेश पर पाबंदी
अमरावती/दि.2– पिछले एक सप्ताह से शहर के मणिपुर ले- आउट के बाद विएमवि परिसर में घुसे तेंदुए को पकडने वन विभाग का दल अथक प्रयास कर रहा है. लेकिन विएमवि परिसर 183 हेक्टेयर लंबा और घना रहने से यह तेंदुुआ अभी तक वनविभाग के जाल में आ नहीं पाया है. अब इस तेंदुए को पकडने के लिए वनविभाग के दल ने कमर कसी है और जिस परिसर में यह तेंदुआ दिखाई दे रहा है. उस तरफ के मार्ग पर बेरिकेट्स लगाकर नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है.
बता दे कि गत 25 अक्तूबर को सुबह 10 बजे के दौरान तेंदुआ नागरिकों को सडक पार करते हुए मणिपुर ले-आउट परिसर में दिखाई दिया था. इस घटना की जानकारी हवा की तरह फैलने के बाद परिसर में नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी और वनविभाग का रेस्क्यू दल भी आ पहुंचा था. तेंदुए ने उस समय रेस्क्यू दल के वाहन पर हमला कर दिया था. उस समय दो लोग घायल हुए थे. पश्चात यह तेंदुआ विएमवि परिसर में घुस गया. तब से वनविभाग का रेस्क्यू दल विएमवि परिसर मेें डेरा डाले हुए है. यह तेंदुआ उस परिसर में हर दिन दिखाई दे रहा है. लेकिन विएमवि परिसर में घने पेड जंगल की तरह रहने तथा क्वॉर्टर, दवाखाना की इमारत वीरान पडी रहने से तेंदुआ रेस्क्यू के दौरान भी वनविभाग के हाथ नहीं लग पा रहा है. अब वनविभाग के दल ने तेंदुए को पकडने के प्रयास तेज कर दिए है. परिसर में पिंजरा लगाकर जिस क्षेत्र में तेेंदुआ दिखाई दे रहा है. उस तरफ के मार्ग पर बेरिकेट्स लगाकर नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है और तेंदुए को पकडने के प्रयास शुरू कर दिए गये है.