अमरावती

एसीबी के डर से वन कर्मचारी ने लगाई फांसी

तुमसर के गायमुख जंगल की घटना

भंडारा- दि.1 एन्टी करप्शन ब्युरो ने जांच पडताल के लिए बुलाया. इस डर के मारे वन क्षेत्र सहायक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना तुमसर तहसील के गायमुख जंगल में कल बुधवार की दोपहर 12 बजे उजागर हुई. आत्महत्या करने वाला वनक्षेत्र सहायक का नाम अजाबराव लोहारे है. वह नागपुर जिले के उमरेड तहसील स्थित परसोडी में रहने वाला था. तुमसर तहसील के लेंडे झरी वनपरिक्षेत्र में विटपुर बीट में कार्यरत थे.
अजाबराव लोहारे बुधवार की सुबह अपनी ड्युटी पर गए. परंतु उनकी लाश गायमुख जंगल के एक पेड की टहनी के सहारे बने फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली. खबर लगते ही वन विभाग के दल ने तत्काल परिजनों को संदेश भिजवाया. आंधलगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा किया. उसके बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. भंडारा एन्टी करप्शन ब्युरो की टीम ने 25 अगस्त को लेंडेझरी में रिश्वत लेते समय दो वनरक्षक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. उन चार लोगों ने रेती का ट्रक छोडने के लिए 15 हजार की रिश्वत मांगी थी. वह 15 की रकम स्वीकारते समय रंगहाथों गिरफ्तार किया था. इस मामले में अजाबराव लोहारे को सोमवार 29 अगस्त के दिन भंडारा एसीबी ने अपने कार्यालय बुलाया था. उनके पुत्र मनिष ने शिकायत में बताया कि, इस बात को लेकर वे डर गए थे. इसी वजह से उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की. इस मामले की तहकीकात सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश मट्टामी कर रहे है.

Related Articles

Back to top button