अमरावतीमहाराष्ट्र

शुरू हो गई जंगलों की आग, पोहरा में 7 हेक्टेयर दावानल

अमरावती/दि.08– वडाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत उत्तर वडाली 20 वन खंड क्रमांक 4 में बुधवार सबेरे 11 बजे आग लगी. जिससे करीब 7 हेक्टेयर घास, छोटे पौधे खाक हो गये. सूत्रों ने बताया कि देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया था. तेज हवाएं चलने से आग फैलती गई. आग के कारण पेडों के पक्षियों ने तेजी से इस पेड से उस पेड पर अपने घोसले बदले.

* 6 बोलर मशीन लगाई
वनाधिकारियों ने बताया कि आग पर नियंत्रण के लिए 6 बोलर मशीन का उपयोग किया गया. आग के कारण कई बडे पेड भी खाक हो गये. वडाली वनविभाग ने अपराध दर्ज किया है. सहायक वन संरक्षक ज्योति पवार के नेतृत्व में वडाली वन परिक्षेत्र अधिकारी वर्षा हरणे के मार्गदर्शन में वडाली सर्कल अधिकारी और कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयत्न किया. उनमें श्याम देशमुख, बीट वनरक्षक सुनील टिकले, चंद्रकांत चोले, कैलाश इंगले, वन मजदूर ओंकार भुरे, वाहन चालक संदीप चौधरी, वैभव राउत, संरक्षण मजदूर आदि ने प्रयत्नों की पराकाष्ठा की. गर्मियों के दिन में आग की घटनाएं बढेगी, ऐसे में वडाली और चांदुर रेलवे वन विभाग आग पर काबू पाने तैयार हैं.

Related Articles

Back to top button