वनरक्षक-वनपाल ने काली फीत लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
महिला वनरक्षक व वनरक्षक पर हुए हमले का विरोध, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
अमरावती दि. 20 – महिला वनरक्षक सिंधु सानप वनक्षेत्र पलसावडे में ड्युटी पर तैनात थी. इस समय आरोपी पूर्व सरपंच तथा संयुक्त वन व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र जानकर ने वहां पहुंचकर महिला वनरक्षक की पीटाई की. इतना ही नहीं तो उनके पति सूर्या ठोमरे पर भी जानलेवा हमला किया. इस हमले में दोनों गंभीर रुप से घायल हुए. महिला तीन माह की गर्भवती होने के बाद भी उसके पेट पर लातों से हमला बोलो. जिससे भय का वातावरण निर्माण हुआ है. आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, ऐसी मांग को लेकर महाराष्ट्र वनरक्षक वनपाल संगठना ने काली फीत लगाकर घटना का विरोध प्रदर्शन किया.
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को सौंपे ज्ञापन के अनुसार दोनों पति पत्नी को आरोपी रामचंद्र जानकर ने लाठी और पत्थर से जानलेवा हमला करते हुए बेदम पीटा. जिससे सभी वनकर्मचारी महिलाओं में भय का वातावरण निर्माण हुआ हैं. आरोपी पूर्व सरपंच और फिलहाल संयुक्त वन व्यवस्थापन समिति का अध्यक्ष होने के बाद भी उसने खुद की पत्नी के साथ ड्युटी पर तैनात गर्भवती महिला वनरक्षक पर जानलेवा हमला किया है. जो कि काफी निंदनीय है. इसका निषेध व्यक्त करने के लिए कर्मचारियों ने काली फीत लगाकर जोरदार नारे लगाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किये जाने की मांग की. वृत्त अध्यक्ष पी.वी.बालापुरे, महिला आघाडी अध्यक्ष कुमारी एम.के.राणे, पूनम चव्हाण, मीना राणे, पूजा वानखडे, अनिता बेलसरे, पूजा गणवीर, उज्चला गणवीर, नलिनी कोचलकर, सुरेखा पांडे, प्रदीप बालापुरे, अनुप साबले, प्रफुल्ल फसतोडे, सचिन वानखडे, सतीश राठोड, अन्सार दरगीवाले, चंद्रकांत चुले, प्रशांत खाडे समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.