अमरावतीमहाराष्ट्र

वनपाल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकडा

शहापुर के कार्यालय में एसीबी दल की कार्रवाई

वरुड /दि.14– वनपरिक्षेत्र कार्यालय वरुड अंतर्गत शेकदरी बीट के वनपाल धनंजय अरविंद भटकर को 4500 रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी के दल ने बुधवार 12 फरवरी को दोपहर 1 बजे रंगेहाथ पकड लिया.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता यह सागवान खरीदी बिक्री का व्यवसाय करता है. उसने मौजा जरुड के खेत मालिक के साथ अपने खेत के 33 सागवान पेड खरीदने बाबत का व्यवहार किया था. खेत मालिक की सहमति से वनविभाग के जरिए पेड तोडने की अनुमति लेना, लॉगिंग पंचनामा करने के लिए आवेदन करना. साथ ही यातायात परवाना मिलने बाबत प्रयास करने के लिए शिकायतकर्ता एक सप्ताह पूर्व खुद क्षेत्र सहायक शेकदरी सर्कल कार्यालय शहापुर गये थे. उस समय वनपाल धनंजय भटकर से उन्होंने मुलाकात की. 33 पेडों का लॉगिंग पंचनामा कर यातायात परवाना मिलने के लिए प्रकरण वरिष्ठ कार्यालय में भेजने प्रति पेड 150 रुपए के मुताबिक कुल 4 हजार 950 रुपए रिश्वत की मांग की गई. इस बाबत उन्होंने लिखित शिकायत दी. शिकायत के बाद 11 फरवरी को की गई जांच कार्रवाई के दौरान वनपाल ने 33 पेडों के लिए कुल 4 हजार 950 रुपए मांगे और समझौते के बाद 4 हजार 500 रुपए रिश्वत लेना मंजूर किया. इसके मुताबिक बुधवार 12 फरवरी को जाल बिछाया गया और दोपहर 1 बजे वनपाल भटकर को शहापुर कार्यालय में शिकायतकर्ता से 4 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया गया है. इसके खिलाफ वरुड थाने में शिकायत दर्ज की गई. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक मंगेश मोहोड के मार्गदर्शन में निरीक्षक चित्रा मेसरे, केतन मांजरे, जवान शैलेश कडू, वैभव जायले और चालक चंद्रकांत ने की.

Back to top button