अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अवैध वृक्ष कटाई प्रकरण में वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने जुर्माना ठोंका

मौजा ठानाठूनी परिक्षेत्र में वृक्ष कटाई का मामला

* तीन लोगों पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी के आदेश पर कार्रवाई
मोर्शी /दि.27- महाराष्ट्र शासन की तरफ से ‘पेड लगाओ, पेड जगाओ’ जनजागरण अभियान चलाया गया था और शासन द्वारा इस अभियान पर करोडों रुपए खर्च किये गये. लेकिन इस अभियान को नजरअंदाज कर कुछ लोगों ने पेडों की कटाई करते हुए शासन का करोडों रुपए का नुकसान किया. साथ ही पर्यावरण को भी इससे क्षति हुई. तीन किसानों द्वारा बिना अनुमति के अवैध रुप से पेडों की छटाई करने के मामले में वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने तीनों पर प्रत्येकी एक हजार रुपए जुर्माना वसूल करने के आदेश दिये है.
जानकारी के मुताबिक लाखारा परीक्षेत्र में किशोर सिंहले के खेत से लेकर केशव शेषराव राउत के खेत को लगकर स्थित अप्पर वर्धा बांध क्षेत्र में वर्ष 2019 से 2020 में मोर्शी सामाजिक वनीकरण की तरफ से पौधे लगाये गये थे. संबंधित क्षेत्र पर पानी न आने से पिछले 15 से 20 साल से हिवरखेड निवासी विश्वास दमडू चौधरी, दापोरी निवासी धनराज अंबादास राउत और हिवरखेड निवासी पुरुषोत्तम भीमराव अंबाडे नामक किसान खेती कर रहे है. इस बाबत अप्पर वर्धा प्रकल्प के पास उन्होंने जुर्माना अदा किया है. लगाये गये पेडों में बढोत्तरी न होने से फसल पर छाव न आने से फसल समाधानकारक न आने के कारण विश्वास चौधरी ने कडू नीम, काशीद, आवला और इमली आदि प्रजाति के 108 पेडों की छटाई की. धनराज राउत ने इसी प्रजाति के 100 पेडों की और पुरुषोत्तम अंबाडे ने सीताफल प्रजाति के 70 पेडों की छटाई की. इस कारण दी गई शिकायत के मुताबिक महाराष्ट्र वृक्ष कटाई अधिनियम 1964 की धारा 3 व 4 के तहत वन अपराध किया रहने से इन आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया. समझौता करने के लिए आरोपी तैयार रहने से इन तीनों को प्रत्येकी हजार रुपए ऐसे कुल 3 हजार रुपए जुर्माना अदा करने के आदेश वनपरिक्षेत्र अधिकारी अमोल चौधरी ने दिये.

Back to top button