अमरावती

वन कर्मचारी व भेडपाल हुए आमने सामने

जमकर पथराव, अंजनगांव बारी परिसर की घटना

* तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज, चार भेड कब्जे में
अमरावती/ दि.12 – वडाली वनपरिक्षेत्र के अंजनगांव बारी बीट वनखंड क्रमांक 27 के आरक्षित वन में सोमवार की दोपहर भेडपाल व कर्मचारी आमने सामने हो गए. इस सीजन में यह पहला मामला सामने आया है. वन क्षेत्र में चराई करते समय भेडों के झूंड से चार भेडों को वन विभाग ने कब्जे में लिया. इसपर तनाव की स्थिति निर्माण हुई. भेडपालों ने जमकर पथराव भी किया. इसपर वन कर्मचारियों ने बडनेरा पुलिस थानों में तीन भेड पालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
आरक्षित जंगल में अवैध तरीके से मवेशियों की चराई किये जाने की गुप्त सूचना मिलते ही वडाली वनपरिक्षेत्र अधिकारी वर्षा हरणे ने कार्रवाई शुरु की. वनपाल श्याम देशमुख, वनरक्षक कैलाश इंगले, चंद्रकांत चोले, सुरेखा पांडे, वनकर्मचारी ओंकार भुरे, वाहन चालक संदीप चौधरी आदि का दल सोमवार की दोपहर अंजनगांव परिसर के आरक्षित वन परिक्षेत्र में पहुंचे. इससे पहले नोटीस देने के बाद भी जंगल में अवैध तरीके से भेडों की चराई करते हुए दल को दिखाई दिये. इसके कारण वन कर्मचारियों ने भेड पकडना शुरु किया. वन विभाग ने चार भेडों को अपने कब्जे में लिया, इस समय भेडपालों ने इस कार्रवाई का विरोध किया. जिससे तनाव की स्थिति निर्माण हुई. भेडपालों ने वन कर्मचारियों से अपने भेड छिनने का प्रयास किया. जिसके कारण वन कर्मचारी व भेडपालों के बीच विवाद की स्थिति निर्माण हुई. इतना ही नहीं तो भेडपालों ने वनकर्मचारियों पर लाठियां बरसाते हुए पथराव किया. इसमें एक वन कर्मचारी घायल हो गया. इसके बाद भी वन कर्मचारियों ने भेड बरामद करने की कार्रवाई की. इस घटना के बाद वन परिक्षेत्राधिकारी वर्षा हरणे ने बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने भेडपाल आरोपी बालकृष्ण यमगर, साहेबराव व गोमाजी व अन्य एक के खिलाफ पुलिस ने दफा 353,332, 504, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button