कोेविड के चार माह के २०० यूनिट बिजली बिल माफ करे
दरवृध्दि पीछे लेकर ३० प्रतिशत दर कटौती का आश्वासन पूरा करे
-
कार्यालय में ताला ठोको आंदोलन करेंगे
-
आम आदमी पार्टी की चेतावनी
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.३ – राज्य के नागरिकों के कोविड के दौरान ४ माह के २०० यूनिट तक बिजली बिल माफ करे, बिजली दरवृध्दि पीछे लेकर ३० प्रतिशत दर कटौती का आश्वासन पूरा करने का निर्णय लिया जाए, अन्यथा राज्य के सभी बिजली कार्यालय में ताला ठोको आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावणी आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में दी है. सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कई बार इन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे गए है. कोविड-१९ की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. इसके बाद भी बिजली दर बढाकर अनापशनाप बिजली बिल पकडाया गया है. उसे रद्द कर २०० यूनिट तक बिजली बिल माफ किया जाए और दिया गया आश्वासन का पालन करे, इस बारे में ज्ञापन सौंपने के बाद भी उसे गंभीरता से नहीं लिया गया. कई बार अखबारों में जनता को राहत देने के लिए मंत्रीमंडल में मीटिंग होने की खबर भी प्रकाशित हुई है, इसके कारण राज्य की जनता उस निर्णय की राह देख रही है. इसलिए ७ व ८ सितंबर को होने जा रहे विधान सभा अधिवेशन में जनहीत में निर्णय लिया जाए, अगर जनहीत में कदम नहीं उठाया जाता है तो १० सितंबर को राज्य के सभी बिजली कार्यालय में ताला ठोको आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय आम के जिला संयोजक संजय पांडव, सहसंयोजक किशोर वानखडे, सचिव प्रमोद कुचे, डॉ.रोशन अर्डक, मोबीनभाई, हिदायत खान, मारोतराव बागडे, रंजना मामर्डे, प्रवीण काकडे, एड.नितीन उसगांवकर, सैयद शादाब, नंदिनी गुप्ता, पंकज कुèहेकर, आशिष देशमुख, सुरेश साहू, सुनील जुनघरे, महेश देशमुख, उत्तम चांदने आदि उपस्थित थे.