अमरावतीविदर्भ

लॉकडाउन के दौर का बिजली बिल करें माफ

प्रवीण बनसोड ने मुख्य अभियंता को दिया निवेदन

प्रतिनिधि/दि.१२

अमरावती – भीम आर्मी संगठन की ओर से लॉकडाउन के दौर का बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर महावितरण के मुख्य अभियंता को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया है कि, कोरोना महामरी से निपटने के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस लॉकडाउन की वजह से अनेकों के हाथों से रोजगार छिन गया है. हालात काफी बदत्तर हो चुके है. बावजूद इसके महावितरण की ओर से तीन माह का अनाप-शनाप बिजली बिल बिजली उपभोक्ताओं को भेजे गए है. यह बिजली बिल भरने के लिए भी लोगों को दिक्कतें आ रही है. इसलिए लॉकडाउन के दोर का संंपूर्ण बिजली बिल माफ किया जाए अन्यथा महावितरण के खिलाफ आंदोलन करना पडेगा. निवेदन सौंपते समय भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रवीण बनसोड, महासचिव मनीष साठे व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Back to top button