लॉकडाउन काल के तीन माह का बिजली बिल माफ करे
मुस्लिम कम्युनिटी व अल्पसंख्यांक कांग्रेस की ऊर्जामंत्री से मांग
प्रतिनिधि/ दि.२१
अमरावती– कल सोमवार को नागपुर के ऊर्जा भवन स्थित अतिथि गृह में राज्य के ऊर्जामंत्री नितीन राउत से मुलाकात कर कोरोना महामारी के लॉकडाउन काल के तीन माह का बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर मुस्लिम ए्नशन कमिटी व अल्पसंख्यांक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा. सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि महावितरण व्दारा तीन माह का बिल एकसाथ देने के कारण लॉकडाउन की वजह से व्यापार, कारोबार, मार्केट, रोजगार के सभी रास्तें बंद रहने के कारण गरीब सामान्य जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस परेशानी का निराकरण करने के लिए उचित निर्णय लिया जाए तथा जल्द से जल्द जनता को इस समस्या से राहत दिलाए, जनहित में निर्णय लेने के लिए मेराज खान पठान और कार्यकर्ताओं व्दारा ज्ञापन सौंपकर चर्चा की. इस समय ऊर्जामंत्री ने सरकार की ओर से उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया. इस समय अकोला के प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ.सुधीर ढोणे, अकोट के एनएसयूआई प्रदेश महासचिव निनाद मानकर, नागपुर के अमीर नुरी, बालापुर के रणजित महल्ले, अखिल शेलोकार, वाशिम के आसिफ अली खासतौर पर उपस्थित थे.