अमरावती

कोरोना में अपने माता-पिता गंवाने वाले विद्यार्थियों का शुल्क माफ करें

कुणाल ढेपे ने सुधीर मुनगंटीवार को सौंपा निवेदन

परतवाडा/ दि. 27– राज्य में कोरोना के कारण परिवार प्रमुख का निधन होने से अनेक परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है. ऐसे पाल्यों की परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार से एक निवेदन द्बारा की है.
राज्य में अनेक परिवार ऐसे है जिन परिवार की जिम्मेदारी संभालनेवाले प्रमुख का कोरोना में निधन हो गया. जिसके कारण विद्यार्थियाेंं की आर्थिक स्थिति नाजूक है. पदवी व पदव्युत्तर पाठ्यक्रम की शिक्षा लेने का बडा आव्हान इस विद्यार्थी के सामने निर्माण हुआ है. इन विद्यार्थियों को पदवी व पदव्युत्तर शिक्षा पूरी होने तक संपूर्ण शुल्क माफ करने का निर्णय शासन ने लेने पर बडा लाभ इन विद्यार्थियाेंं को हो सकता है.
कोरोना के समय दोनों माता-पिता गंवानेवाले अनेक अनाथ लडके-लडकिया आगे की शिक्षा ले सके तथा परिवार के कर्ता पुरूष का निधन होनेवाले परिवार के विद्यार्थियों को भी पदवी व पदव्युत्तर पाठ्यक्रम तक का शुल्क माफ करने का निर्णय तत्काल लिया जाए.ऐसी मांग कुणाल ढेपे ने सुधीर मुनगंटीवार से निवेदन द्बारा की है.

Related Articles

Back to top button