अमरावतीमहाराष्ट्र

दिव्यांग धोत्रे का कर्ज माफ करें

प्रहार की सीएम से मांग

* जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना
अमरावती/ दि. 7-प्रहार जनशक्ति पक्ष ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर कन्नड के दिव्यांग त्र्यंबक कडूबा धोत्रे का कर्ज माफ करने और परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग मुख्यमंत्री से की. इस बारे में जिलाधीश को निवेदन दिया गया. जिसमें सात मांगे मुख्य रूप से की गई है. दिव्यांगों को प्रतिमाह 6 हजार रूपए अनुदान 5 तारीख से पहले देने की मांग भी उन्होंने उठाई.
आंदोलन में महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, जीतू दुधाने, अभिजीत देशमुख, गोलू पाटिल, श्याम इंगले, नंदकिशोर कुयटे, शेख अकबर, अभिजीत गोंंडाणे, मनीष पवार, योगेश कावरे, उमेश मेश्राम, अजय तायडे, नंदू वानखडे, कमलेश गुप्ता, नौशाद सलीम भाई, चेतन गाडेकर, संगीता बोंडे, अतुल जयसिंगपुरे, भीमराव वानखडे, पंकज सोनटक्के, अब्बास वेतालकर, पियूष ठाकुर, प्रवीण तायडे, करूणा बोबडे, वानखडे, नरेन्द्र चेंडकपुर, नरेश मरसकोल्हे, रेखा काले, नंदू मोहिते, नरेश मरसकोल्हे, रेखा काले, कांचन मीना, आशुतोष सावरकर, रिजवान, राजकन्या वानखडे शामिल थे.

Back to top button