हज यात्रा 2024 के लिए फार्म प्रक्रिया आरंभ
खिदमत जिला हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी सलीम टिंबर मर्चट ने दी जानकारी

अमरावती /दि.4– मुस्लिम समाज बंधुओं की पवित्र हज यात्रा 2024 के लिए हज यात्रा फार्म भरने की प्रक्रिया 4 दिसंबर से आरंभ हो गई है. हज यात्रा के लिए जाने वाले इच्छुक यात्री 4 से 20 दिसंबर तक हज यात्रा का फार्म भर सकते है. खिदमत जिला हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद सलीम टिंबर मर्चट ने बताया कि वर्ष 2024 हज यात्रा के लिए 4 से 20 दिसंबर के बीच ऑनलाइन हज यात्रा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिसके लिए अपने नजदिकी संपर्क केंद्र सेहज में जाने वाले इच्छुक फार्म ले सकते है.
हाजी सलीम ने आगे बताया कि पासपोर्ट के लिए रेनूवल 31 जनवरी 2025 तक दी गई है. फार्म भरने के लिए पासपोर्ट की जेराक्स, दो पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, बैक पासबुक, चेक, कोरोना सर्टीफिकेट जैसे कागजात आवश्यकता है. शहर में पांच जगह निशुल्क फार्म भरे जा रहे है. जिसमें इतवारा में जफर इकबाल, जाहेद खान फर्निचर, जमील कॉलोनी में अनिस बाबू, मिर्जा आसिफ बाबू, डॉ. फहीम किदवाई, हाजी मोहम्मद सलीम, डॉ. इलियास और मोर्शी में इनामोद्दीन के निवासस्थान पर उपलब्ध है. हज यात्रा के इच्छूक यात्रियों ने जल्द से जल्द अपना फार्म भरने का आह्वान हाजी मोहम्मद सलीम टिंबर मर्चट ने किया है.