तलेगांव के विदर्भ केसरी मैदान में शंकर पट की विधिवत शुरुआत
चार दिवसीय पट का पहला दिन कपिल्या-दुश्मन के नाम रहा
* 100 बैलजोडियां हुई सहभागी
धामणगांव रेलवे/दि.16– तहसील के तलेगांव दशासर में सोमवार 15 जनवरी से शंकर पट की शुरुआत हो चुकी है. विदर्भ ही नहीं तो महाराष्ट्र भर प्रख्यात शंकर पट का विदर्भ केसरी मैदान पर विधिवत उद्घटान सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर इस समय प्रमुख रूप से उपस्थित पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप के हाथों दानी पूजन व धुरकारी तथा जोड़ी के पूजन कर किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में कृषक सुधार समिति अध्यक्ष शिवाजी देशमुख, डॉ.आशीष सालनकर, श्रीकांत गावंडे, रवि भूतड़ा, नितिन दगड़कर, मंगेश बोबड़े, आनंद देशमुख, पंकज वानखड़े, माधव सोमोसे, विपिन ठाकरे, प्रशांत हुडे, मुकुंद माहुरे, भावराव बमनोटे, दिनकर जगताप, परिक्षित जगताप, चंदू ढहाने, नितिन कनोजिया, पंकज गायकवाड, अशोक राव गायकवाड़, सचिंद्र शिंदे, रामेश्वर धौंडगे,मोहन घुसलिकर व पट कृषक सुधार समिति के सभी सदस्यों के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस समय उद्घाटनिय दो दानी दो बैल जोड़ी छोड़ी गई. सोमवार से विदर्भ केसरी मैदान पर चार दिवसीय पट का रोमांच शुरू हो गया है. सोमवार का दो दानी पट कपिल्या-दुश्मन के नाम रहा. कुल सौ बैल जोड़ियां पट में सहभागी हुई. इस दो दानी पट का मैदान अनूप महल्ले मंगरुल दस्तगीर की बैल जोड़ी कपिल्या-दुश्मन 11.93 सेकंड में तय कर पट का पहला दिन अपने नाम किया. वहीं सागर लांबट देवगांव की बैल जोड़ी देवा-महाकाल ने 12.27 सेकंड में दूरी तय दूसरे स्थान पर रही. इसी तरह मुकुंद मालधुरे करजगांव की बैल जोड़ी शंभु-रुद्रा ने 12.33 सेकंड में दौड़ तय कर तृतीय स्थान और मंथन पाटिल महल्ले अमरावती की बैल जोड़ी बुलेट-जादू ने 12.36 सेकंड में मैदान मारते हुए चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. इस वर्ष दो दानी पट में बड़ी संख्या में बैल जोड़ियों का सराहनीय सहभाग रहा.