अमरावतीमहाराष्ट्र

‘बटुकभाई ज्वेलर्स’ की तीन दिवसीय आभूषण प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन

* 1968 की परंपरा आज भी कायम
अमरावती/दि.2– ‘बटुकभाई ज्वेलर्स’ विगत 1968 से ग्राहकों को यूनिक आभूषणों के माध्यम से सराफा व्यवसाय में सेवा दे रहे है. नागपुर में जारी इस प्रतिष्ठान द्बारा अमरावती में और उनके अब तक के व्यवसाय में पहलीबार आयोजित प्रदर्शनी का रविवार को शानदार शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद कलंत्री के हाथों फीता काटकर इस 3 दिवसीय प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया गया. स्थानीय होटल ग्रैंड महफिल इन के हॉल में रविवार से शुरू हुई. ‘बटुकभाई ज्वेलर्स ’ की आभूषण प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर संचालक मोहित सेठ, कन्सलटेंट प्रीतेश देसाई के साथ ‘बटुकभाई ज्वेलर्स ’ संपूर्ण स्टाफ यहां उपस्थित था. सर्वप्रथम विधि विधान से ईश्वर की आराधना कर दीप प्रज्वलित किया गया. पश्चात इस प्रदर्शनी की शुरूआत की गई. 1968 में ‘बटुकभाई ज्वेलर्स ’ की स्थापना कर जयचंद सेठ ने व्यवसाय की शुरूआत की थी. भारतीय कला व संस्कृति का जतन करने के साथ ही हर तीज त्यौहार में पहने जानेवाले आभूषण में वैश्विक गुण लाने का प्रयास किया जाता है. ताकि वह यूनिक नजर आए. देश- विदेश से आकर्षक डिजाइन को भारत विशेषकर नागपुर में लाकर उसेे ग्राहकों की सेवा में समर्पित किया जाता है. यही कारण है कि, ‘बटुकभाई ज्वेलर्स ’ के प्रति ग्राहकों का विश्वास बढने लगा है. एक प्रतिष्ठान से अब तीन प्रतिष्ठानों में विस्तार हुआ है. साथ ही ‘बटुकभाई ज्वेलर्स ’ समेत ‘बटुकभाई ज्वेलर्स मल्टी डिजाइनर ’ की शुरूआत की गई. जिसके माध्यम से ब्रांडेड कपडों का कलेक्शन ग्राहकों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. आकर्षक व डिजाइनर कलेक्शन के साथ यूनिक डिजाइन के साथ ग्राहकों के लिए इस प्रदर्शनी के माध्यम से एक नया कलेक्शन ‘बटुकभाई ज्वेलर्स ’ ने उपलब्ध करवाया है.
आभूषण प्रदर्शनी के पहले दिन से ही ग्राहकों की भीड देखने मिली. रविवार का दिन रहने से महिलाओं की सर्वाधिक भीड देखने को मिल रही थी. पहले ही दिन से कई ग्राहकों ने खरीदारी का भी लुत्फ उठाया. यह प्रदर्शनी 2 जुलाई तक सुबह 10 से रात 9 बजे तक शुरू रहेगी. जिसका ज्यादा से ज्यादा ग्राहको से लाभ लेने का आवाहन आयोजकों ने किया है. यहां सोने, हीरे के साथ प्लैटिनम ज्वेलरी की आकर्षक रेंज व चुनिंदा डिजाइन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

Related Articles

Back to top button